ईद पर चार चांद लगाएंगे Hina Khan के ये एथनिक सूट

2024 का रमजान का महीना शुरू हो चुका है। इस्लामिक धर्म के लोग इन दिनों रोजा रखते हैं। आगामी अप्रैल माह में ईद का त्योहार मनाया जाएगा।
ऐसे में एक्ट्रेस हीना खान के ये फैशनेबल सलवार सूट से इंसपायर होकर आप भी अपनी ईद पार्टी में चार चांद लगा सकती हैं।
इन दिनों आलिया कट पैटर्न के सलवार सूट काफी ट्रेंड में हैं। हिना का ये फूशिया रंग का सूट ईद पर काफी अच्छा लुक देगा।
हैवी वर्क वाला अनारकली सूट ईद के लिए परफेक्ट आउटफफिट है। इस आउटफिट में ब्रॉड गोल्डन जरी वाला वर्क सूट की खूबसूरती निखारता है।
डार्क कलर को छोड़कर आप इस तरह के पेस्टल रंग के सूट पहन सकती हैं। पेस्टल कलर इन दिनो काफी फैशन में हैं।
हैवी सीक्विन वर्क वाला ये कुर्ता-स्कर्ट सूट ईद में आपके लुक को चार चांद लगा देगा। इसके साथ हैवी ज्वेलेरी मैच कर सकती हैं।
लेडीज़ अधिकतर ईद पर शरारा-गरारा आउटफिट पहनती हैं। आप भी इस तरह के ब्राइट कलर वाले शरारा सूट को ऑप्शन बना सकती हैं।
More Stories