Birthday Special: आमिर खान ने इन टॉप 6 फिल्मों में दी दमदार परफॉर्मेंस
आमिर खान बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार हैं। उन्होंने अपने अभिनय से करोड़ों लोगों के दिलों में छाप छोड़ी है। आमिर ने 8 साल की उम्र से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
आज आमिर खान अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ था। इस मौके पर एक नजर डालते हैं आमिर की उन टॉप फिल्मों पर जिसमें उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस देकर लोगों को अपना दीवाना बना लिया।
Ghajini: साल 2008 में आई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में आमिर शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस की बीमारी के शिकार होते हैं। उनके साथ एक्ट्रेस आसीन लीड रोल में थीं।
PK: राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'पीके' (2014) में आमिर खान का रोल खूब सराहा गया था। आमिर ने फिल्म में एक एलियन की भूमिका निभाई थी।
3 Idiots: ये फिल्म आज भी हर पीड़ी के लोगों को पसंद आती है। 2009 में आई '3 इडियट्स' में आमिर खान की परफॉर्मेंस ने हर किसी को खूब हंसाया तो खूब रुलाया भी।
Rang De Basanti: मल्टीस्टारर फिल्म 'रंग दे बसंती' (2006) आमिर के करियर की अबतक की सबसे दमदार फिल्मों में से एक है। फिल्म में दोस्तों की कहानी को बताया गया था।
Taare Zameen Par: 2007 में आई 'तारे जमीन पर' में आमिर की परफॉर्मेंस ने दर्शकों की आखों में आंसू ला दिए थे। फिल्म में आमिर डिसलेक्सिया बीमारी से जूझ रहे स्टूडेंट के टीचर के रोल में थे।
Lagaan: 2001 में आई फिल्म लगान में आमिर खान ने दमदार एक्टिंग की थी। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन आशुतोष गोवारिकर ने किया था।