Alia Bhatt के जबरदस्त लुक्स, आप भी करें कॉपी

आलिया भट्ट इस समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं। देश से लेकर विदेश तक हर पैमाने पर आलिया ने भारत को प्राउड फील करवाया है।
एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट भी जबरदस्त है। इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स में वह चार चांद लगा देती हैं।
उनका स्टाइल सेंस आप भी कॉपी कर सकते हैं। ट्रेडिशनल दिखने के लिए आप आलिया की तरह ये लुक री-क्रिएट कर सकते हैं।
साड़ी को यूनिक ढंग से स्टाइल करें। साड़ी में अगर हैवी बॉर्डर वाला पल्लू है तो इसके साथ चोकर वाले पर्ल ज्वेलेरी पेयर कर सकती हैं।
पार्टी लुक के लिए आलिया का ये स्टाइल परफेक्ट है। बेलैक ड्रेस डार्क लिप्स्टिक और हाई हील्स आपको इफेक्टिव लुक देगा।
नो मेकअल लुक भी इन दिनों ट्रेंड में है। लाइट फाउंडेशन क साथ न्यूड मेकअल हर तरह के ओकेशन्स पर फबता है।
सिंपल दिखने के लिए बहुत सारी एक्सेसरीज की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ रिंग्स, ईयररिंग्स या चेन नेकलेस से अपना स्टाइलिश लुक क्रीएट कर सकते हैं।
More Stories