Met Gala 2024: रेड कार्पेट पर इन भारतीय हस्तियों ने बिखेरा जलवा
दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला का आगाज हो चुका है। 6 मई 2024 को न्यूयॉर्क में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इवेंट में देश दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियों को फैशनेबल अंदाज में रेड कार्पेट पर उतरते देखा गया। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शिरकत की।
इस साल 'स्लीपिंग ब्यूटीज़: री-अवेकनिंक फैशन' की थीम रखी गई। इस इवेंट में कौन-कौन भारतीय सितारों ने शिरकत की, आइए जानते हैं।
1. Alia Bhatt: पिछली साल की तरह इस साल भी आलिया भट्ट ने मेट गाला फैशन इवेंट में भाग लिया। वह इंडियन डिजाइनर सब्यसाची की साड़ी पहने रेड कार्पेट पर उतरीं।
2. Isha Ambani: भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पीरामल मेट गाला फंक्शन में राहुल मिश्रा के डिजाइनर आउटफिट में नजर आईं।
3. Natasha Poonawalla: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाल की पत्नि नताशा पूनावाल इस साल मेट गाला में मैसन मार्जिएला की ड्रेस में नजर आईं।
4. Sudha Reddy: अरबपति बिजनसमैन पी.वी. कृष्ण रेड्डी की वाइफ सुधा रेड्डी ने मेट गाला में 200 कैरेट से ज्यादा के हीरों से सजे नेकपीस पहनकर लोगों का ध्यान खींचा।
5. Mona Patel: भारत में जन्मी फैशन इंटरप्रिन्योर मोना पटेल ने इस साल के मेट गाला इवेंट में डेब्यू किया।