Karnataka Viral Video : मणिपाल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने छात्र की आतंकवादी कसाब से की तुलना, निलंबित हुआ शिक्षक
मणिपाल विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने मुस्लिम छात्र को क्लास में आतंकवादी कह दिया। जिसके बाद उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।

कर्नाटक (Karnataka) के मणिपाल विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर (Professor) को क्लास में पढ़ाई के दौरान एक मुस्लिम छात्र को 'आतंकवादी' कहने के बाद संस्थान ने उन्हें निलंबित कर दिया है। अब सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रोफेसर और छात्र के बीच बहस का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार की है। वायरल वीडियो में छात्र प्रोफेसर के साथ भिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, हुआ ये कि पहले प्रोफेसर एक मुस्लिम छात्र से उसका नाम पूछता है। बाद में प्रोफेसर उसका नाम 26/11 के मुंबई हमले में जिंदा पकड़ा गए आतंकवादी अजमल कसाब (Terrorist Ajmal Kasab) से जोड़ देता है। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने कथित तौर पर छात्र को 'कसाब' कहा। छात्र का नाम कुछ इसी तरह का था। वहीं, छात्र खुद को कसाब कहे जाने पर नाराज हो गया।
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप छात्र को ये कहते हुए सुन सकते हैं कि 26/11 कोई मजाक नहीं था। इस देश में एक मुस्लिम होने के नाते हर दिन इन सब का सामना करना पड़ता है। सर आप मेरे धर्म के बारे में मजाक नहीं कर सकते। आप मुझे किसी आतंकवादी के नाम से नहीं बुला सकते। इसके बाद आप वीडियो में प्रोफेसर को अपना बचाव करते हुए सुन सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र उनके बेटे की तरह है। इस पर छात्र ने कहा कि नहीं, कोई पिता ऐसा नहीं कहता है। यह मजाकिया नहीं है।' इसके बाद छात्र आगे कहता है कि क्या आप अपने बेटे से इस तरह बात करेंगे। क्या आप उसे आतंकवादी कहेंगे।
When Professor wanted to ask a question to the student, Student told his name, After hearing his name "XYX" clearly, he was like 'ohh you are kasaab?'. This wasn't just a coincidence as it happened on 26/11
— Kamran (@CitizenKamran) November 28, 2022
Professor is Rabindranatha
University is Manipal Institute of Technology pic.twitter.com/oU6jVRurCe
आप पूरी क्लास में इतने लोगों के सामने मुझे ऐसा कैसे कह सकते हैं। यह एक वर्ग है, आप प्रोफेसर हैं और आप हमें पढ़ा रहे हैं। वहीं इसके तुरंत बाद प्रोफेसर ने छात्र से माफी मांगी। हालांकि, छात्र ने प्रोफेसर की माफी पर कहा कि माफी से आपके सोचने का तरीका नहीं बदलेगा। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद एमआईटी ने प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है और अब आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं।
MIT Manipal Response on ongoing viral video.@MAHE_Manipal pic.twitter.com/dfPZfv4CYd
— MIT MANIPAL (@MIT_MANIPAL) November 28, 2022
मणिपाल विश्वविद्यालय के जनसंपर्क निदेशक, एसपी कार ने कहा कि हम इस तरह की घटनाओं की निंदा करते हैं। क्योंकि हम एक संस्थान हैं जो हर धर्मों के लिए समान सम्मान और वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास करते हैं। इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई चल रही है। छात्र को परामर्श दे रहे हैं और प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि 26/11 के मुंबई हमलों के बाद जीवित पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल कसाब को 2012 में फांसी की सजा दी गई थी।

Rajshree Verma
मैं राजश्री बीते एक साल से हरिभूमि डिजिटल में सब-एडिटर के तौर पर करियर, वायरल और नॉलेज बीट पर कार्य कर रही हूं। कंटेंट राइटिंग में मुझे 5 सालों का अनुभव है। पत्रकारिता मेरा पैशन है और मुझे लिखना-पढ़ना बेहद पसंद है।