Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Viral Video : राशन कार्ड में 'दत्ता' की जगह लिखा 'कुत्ता', अधिकारी के सामने भौंकने लगा शख्स

पश्चिम बंगाल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पर एक शख्स सरकारी अधिकारियों की गाड़ी रोककर कुत्ते की तरह भौंकता नजर आ रहा है।

Viral Video : राशन कार्ड में दत्ता की जगह लिखा कुत्ता, अधिकारी के सामने भौंकने लगा शख्स
X

बहुत बार ऐसा होता है जब डॉक्यूमेंट्स बनवाते समय उनमें गड़बड़ी हो जाती है। जैसे कभी आधार कार्ड या राशन कार्ड में नाम गलत हो जाता है, तो कभी पता ठीक नहीं होता है। ये जानकारी कभी हमारी खुद की वजह से गलत हो जाती है, तो कभी इन्हें बनाने वाले अधिकारी गलत कर देते हैं। लेकिन अब पश्चिम बंगाल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स के राशन कार्ड में ऐसी गड़बड़ी (Ration Card Mistake) हो गई कि वो अपना आपा खो बैठा। जब आप इस मामले के बारे में जानेंगे तो आप भी हैरान हो जायेंगे।

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स कुत्ते की तरह भौंकता हुआ नजर आ रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई शख्स बीच रोड पर ऐसी हरकत कैसे कर सकता है। उसके साथ ऐसा क्या हुआ कि वो ये सब करने पर मजबूर हो गया। तो हम आपको बता दें कि ये मामला कुछ हटकर है। इसके पीछे की वजह जानने से पहले आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लीजिए।

अब तक वीडियो तो आपने देख ही लिया होगा। दरअसल, जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इस शख्स के राशन कार्ड (Ration Card) में उसका नाम गलत लिखकर आ गया। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि शख्स का नाम 'दत्ता' था, लेकिन गलती से उसकी जगह 'कुत्ता' लिख दिया गया। यही कारण था कि शख्स भड़क गया और अफसरों की गाड़ी रोककर उनके सामने कुत्तों की तरह भौंकने लगा।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, इनके नाम की गलती पहले भी हुई है। बांकुड़ा-2 प्रखंड के बीकना पंचायत के रहने वाले श्रीकांत दत्ता ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया था। जब कार्ड बनकर आया तो उस पर श्रीकांत दत्ता की जगह श्रीकांत मंडल लिखा हुआ था। मैंने सुधार की अर्जी दी, तो इस बार राशन कार्ड पर श्रीकांत दत्ता के बदले श्रीकांत कुमार कुत्ता लिखा हुआ था। बार-बार सुधार के लिए कहने पर भी अब तक सुधार नहीं किया गया। इसी के चलते उन्होंने इस रास्ते को अपनाया। सिर्फ इतना ही नहीं श्रीकांत दत्ता ने इसे 'सामाजिक अपमान' बताया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी को इस तरह की हरकत के लिए सजा मिलनी चाहिए। बता दें कि अधिकारियों कि तरफ से गलती में सुधार करने का आश्वासन दिया गया है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद वीडियो आग की तरह फैल रहा है। सिर्फ कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग शख्स की हरकत पर हंसते नजर आए। तो वहीं कुछ लोगों ने इस गलती के लिए संबंधित अधिकारियों से माफी मांगने की बात कही। इस तरह की गलती ने लोगों को चौंकाकर रख दिया है।

और पढ़ें
Rajshree Verma

Rajshree Verma

मैं राजश्री बीते एक साल से हरिभूमि डिजिटल में सब-एडिटर के तौर पर करियर, वायरल और नॉलेज बीट पर कार्य कर रही हूं। कंटेंट राइटिंग में मुझे 5 सालों का अनुभव है। पत्रकारिता मेरा पैशन है और मुझे लिखना-पढ़ना बेहद पसंद है।


Next Story