Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Viral Video: चीन में कोरोना से बचने के लिए कपल ने निकाला अनोखा तरीका, लोग बोले- दहशत का असर

कोरोना वायरस के चलते लोगों के तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। अब एक चीनी कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने इस संक्रमण से बचने के लिए अनोखा तरीका ढूंढ लिया है।

Viral Video: चीन में कोरोना से बचने के लिए कपल ने निकाला अनोखा तरीका, लोग बोले- दहशत का असर
X

कोरोना (Corona) ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। आपने देखा होगा कि कैसे इस समय चीन में कोरोना से तबाही मची हुई है। ओमिक्रोन BF.7 वेरिएंट की वजह से चीन (China) में हर रोज बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। वहां पर हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। अस्पताल से लेकर दवाई की दुकानों में लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। अब बहुत से लोग इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतें हुए दिख रहे हैं। कोई खाने के लिए अजीबोगरीब मास्क का इस्तेमाल कर रहा है, तो कोई कुछ और करता दिख रहा है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है जिसमें एक कपल ने कोविड-19 (COVID-19) के प्रकोप से बचने के लिए अनोखा तरीका ढूंढ लिया है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल ने खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए एक अनोखी शील्ड तैयार की है। वो दोनों इसके अंदर घुसकर खुद को संक्रमण से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में ये कपल मार्केट से सब्जी खरीदते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान आप देख सकते हैं कि वो इस शील्ड से बाहर भी नहीं निकल रहे। सामान लेने के बाद वो पैसे भी शील्ड के अंदर से ही दे रहे हैं और सामान ले रहे हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शील्ड प्लास्टिक की चादर से बनी है। साथ ही उन्होंने इस शील्ड को छाते की मदद से पकड़ रखा है।

वहां पर आते जाते अन्य लोग कपल को देख कर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर पीपुल्स डेली चाइना ने शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि एक चीनी युगल आत्म-सुरक्षा को दूसरे स्तर पर ले जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद कोई इस कपल पर हंसता हुआ दिख रहा है, तो किसी ने इनके इस अनोखे तरीके को सराहा है। वहीं कुछ लोग इसे दहशत का असर बता रहे हैं।

और पढ़ें
Next Story