Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Viral Video : 5G टावर ने ली पक्षियों की जान, देखें दिल को झकझोर देने वाला वीडियो

दिल्ली और हरियाणा समेत कई राज्यों में 5जी टावर लगाने का विरोध हो रहा है। इन लोगों को आशंका है कि 5जी टावर से पक्षियों की जान जा रही है, वहीं लोगों की सेहत पर भी आगे चलकर खतरनाक असर दिखाई देगा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन लोगों की आशंका को सच साबित करता दिखाई दे रहा है। देखिये दिल झकझोर देने वाला वीडियो....

Viral Video: 5G tower took the lives of birds
X

5G टावर ने ली पक्षियों की जान

भारत में अब कई शहरों में 5G की सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। 5G को लेकर लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। लोगों को खुशी है कि हम भी धीरे-धीरे तरक्की की तरफ बढ़ रहे हैं। इससे एक तरफ अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा और आम लोगों का जीवन भी आसान होगा। इसके साथ ही बहुत से लोगों का मानना है कि 5G की वजह से इसके निगेटिव प्रभाव भी देखने को मिलेंगे। 5G के मोबाइल टावर (5G Mobile Tower) की वजह से पक्षियों की जान को खतरा होगा। ये काफी हद तक ठीक भी है कि मोबाइल टावर से पक्षियों को खतरा जरूर होता है। अब इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई सोचने को मजबूर है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टावर दिखाया जा रहा है। उसके बाद जब कैमरा नीचे की तरफ आता है, तो एक हाथ में तीन चिड़िया दिखाई देती हैं। इस वीडियो को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि इन चीड़ियों की मौत इस 5G टॉवर की वजह से हुई है। वीडियो के लास्ट में आप देखेंगे कि शख्स ने उन मृत चिड़ियों को मिट्टी में दबाकर अंतिम संस्कार किया। ये वीडियो जितना दिल छू लेने वाला है, उतना ही गंभीर भी है।

सोशल मीडिया पर वीडियो को 'ज़िन्दगी गुलज़ार है' नाम के अकाउंट ने ट्विटर पर इसे शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि अगर 5G टावर के ये नतीजे हैं तो नहीं चाहिए 5G टावर। ये वीडियो कब और कहां का है, इस बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन दिल्ली और हरियाणा समेत कई राज्यों में लोग 5जी टावर का विरोध कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि 5जी टावर केवल पक्षियों के लिए ही नहीं बल्कि इंसानी सेहत के लिए भी बेहद खतरनाक है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट के जरिए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि बिल्कुल भी नहीं चाहिए। प्रकृति के संतुलन के लिए हर जीव आवश्यक है।

और पढ़ें
Next Story