Viral News: जबरन छठी की छात्रा के घर में घुसा 8वीं का छात्र, चाकू की नोंक पर भरी मांग, फिर जो हुआ...
Viral News: पकड़े जाने पर लड़के ने अपने किए पर कोई पछतावा नहीं दिखाया और कहा कि वह लड़की से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है।

Viral News: यूं तो आए दिन हजारों अजीबो-गरीब खबरें सामने आती रहती हैं। इसे देखकर या तो हम हैरान हो जाते हैं या फिर हंसते- हंसते हमारा बुरा हाल हो जाता है। आज जो खबर वायरल हो रही है, उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की क्या खेलने-कूदने की उम्र में कोई छात्र इस तरह की घटना को अंजाम दे सकता है।
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से सामने आई एक विचित्र घटना में, कक्षा 8वीं के एक छात्र ने कक्षा 6 की छात्रा के घर में जबरन घुसकर चाकू की नोंक पर उसके माथे पर सिंदूर लगा दिया। इस घटना के दौरान लड़की घबरा गई और उसने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे पहले कि कोई वहां पहुंच कर उसे बचाता, लड़का अपने दोस्त के साथ फरार हो गया।
लड़की के पिता ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
मामले के पता चलने के बाद छात्रा के पिता ने बिना समय गंवाए इस मामले की सूचना पुलिस को दी। 16 वर्षीय आरोपी छात्र को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। महराजगंज थाना प्रभारी रवि कुमार राय ने बताया कि लड़का अपने एक दोस्त के साथ मिलकर 14 वर्षीय लड़की के घर गया था।
घर की चारदीवारी पार कर घर में घुसे
लड़की फर्श पर झाड़ू लगा रही थी। उसी दौरान आरोपी लड़के उसके घर की चारदीवारी पर चढ़ गए। उनमें से एक लड़के ने नाबालिग लड़की के गले पर चाकू रख वहीं दूसरे ने उसके माथे में सिंदूर भर दिया। जब लड़की के पिता, जो एक ड्राइवर है, काम के बाद घर लौटे, तो उसने उसे अपनी आपबीती सुनाई।
लड़की के पिता ने इन धाराओं के तहत दर्ज कराया केस
लड़की के पिता ने शील भंग करने, धमकी देने, ताक-झांक करने और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। राय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लड़के जिस मोटरसाइकिल से लड़की के घर पहुंचे थे, उसी के आधार पर उनकी पहचान की गई। पुलिस टीम ने लड़के का पता लगाया और उसे उठा लिया। उनके पिता की फुटवियर की दुकान है।
बाल सुधार गृह में रहेगा छात्र
लड़के को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और उसे बाल सुधार गृह में रखा गया है। राय ने कहा कि लड़के ने इस हरकत के लिए कोई पछतावा नहीं दिखाया और कहा कि वह लड़की से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है।
तीन महीने से कर रहा था लड़की का पीछा
पुलिस के मुताबिक, लड़का पिछले तीन महीने से लड़की का पीछा कर के और उसे प्रपोज कर लगातार परेशान कर रहा था। जब लड़की के माता-पिता को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने उसे दूसरे स्कूल में भर्ती करा दिया, लेकिन पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई।

Vijay Kumar
मेरा नाम विजय कुमार गुप्ता है। मैंने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ से व्यापार प्रबंधन में स्नातकोत्तर (MBA) किया है। मैंने 2013 में अपने करियर की शुरुआत टेलिकॉम सेक्टर से की। इसके बाद बैंकिंग, इंश्योरेंस और रियल एस्टेट में काम किया। चूंकि मेरा रूझान शुरू से ही लेखन कार्य में था। इसलिए 2016 में मैंने पत्रकारिता को चुना और क्रांतिभूमि मेरठ से इस क्षेत्र में कदम रखा। कुछ समय वहां की एक पत्रिका में कार्यरत रहने के बाद दिल्ली के एक साप्ताहिक अखबार "गुलाब भारत" में संवाददाता के रूप में काम किया। इसके बाद माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (MJ) किया। पढ़ाई के दौरान मैंने राजस्थान पत्रिका में इंटर्नशिप किया। इसके बाद ईटीवी भारत, हैदराबाद में कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। मेरी रुचि लेखन और पर्यटन में है। भारत के ज्यादातर धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण कर चुका हूं। इतिहास और राजनीति में मेरी गहरी दिलचस्पी है। फिलहाल हरिभूमि डिजिटल, दिल्ली में सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हूं।