महिला ने अपने खून से बनाया The Kashmir Files का पोस्टर, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने शेयर की तस्वीर
बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म ने 200 करोड़ का आकंड़ा छू लिया है। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म के लिए लोगों में दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है...

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर अभी तक इस फिल्म ने 200 करोड़ का आकंड़ा छू लिया है। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म के लिए लोगों में दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि इस फिल्म को देखने के लिए दुनिया भर के लोग सिनेमाघरों में उमड़ रहे हैं। वहीं इसी जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने खून से द कश्मीर फाइल्स का पोस्टर अपने खून से बनाया है। इस पोस्टर पर सोशल मीडिया पर लोगों के साथ ही खुद फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअलसल मध्यप्रदेश के विदिशा की एक महिला कलाकार फिल्म से इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने अपने खून से इस फिल्म का पोस्टर बना दिया है। मंजू सोनी के रूप में पहचानी जाने वाली कलाकार ने अपने शरीर से लगभग 10 मिलीलीटर निकाला और 'द कश्मीर फाइल्स' के सात मुख्य किरदारों को इस पोस्टर पर उकेरा है।
Though I appreciate feelings but I very seriously request people not to try anything like this. This is not good at all. https://t.co/nCt3aFAqio
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 24, 2022
वहीं निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने उनकी कला को सराहते हुए ट्विटर पर ये पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "ओएमजी! अविश्वसनीय, मैं नहीं जानता कि क्या कहूं... मंजू सोनी जी को कैसे धन्यवाद दूं। @ मंजुसोनी, शत शत प्रणम। कृतज्ञता। अगर कोई उसे जानता है, तो कृपया उसके संपर्क मेरे साथ डीएम में साझा करें।" इसके साथ ही विकेक रंजन अग्निहोत्री ने एक और ट्वीट करते हुए कहा, "हालांकि, मैं भावनाओं की कद्र करता हूं लेकिन मैं लोगों से बहुत गंभीरता से अनुरोध करता हूं कि ऐसा कुछ भी करने की कोशिश न करें। यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।"
Though I appreciate feelings but I very seriously request people not to try anything like this. This is not good at all. https://t.co/nCt3aFAqio
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 24, 2022
जैसे ही ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी। कुछ लोगों ने उनकी कला की सराहना की है, तो कुछ लोगों ने उन्हें रक्त दान करने की हिदायत तक दे दी।
Better donate blood , there are many colours (organic) also available that can be used . Poster is beautiful but don't appreciate wasting blood . https://t.co/NmOX3AC3TA
— drjayantisingh (@drjayantisingh1) March 24, 2022
बता दें कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' जो 1990 में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म की कहानी बयां करती है। इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी हैँ।