Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Viral Video : लड़के भोंपू बजाकर कर रहे थे सबको परेशान, पुलिस ने दी ऐसी सजा, वीडियो देखकर बंद नहीं होगी हंसी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस ने कुछ लड़कों को ऐसी सजा दी है जिसे देखने के बाद आपकी हंसी बंद नहीं होगी।

Viral Video : लड़के भोंपू बजाकर कर रहे थे सबको परेशान, पुलिस ने दी ऐसी सजा, वीडियो देखकर बंद नहीं होगी हंसी
X

अभी तक आपने सोशल मीडिया (Viral Video) पर बहुत से ऐसे वीडियो देखे होंगे जिन्हें देख कर आप अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाए होंगे। लेकिन अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद सच में आपका हंसते हुए पेट दर्द होने लग जाएगा। वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में पुलिस वालों ने कुछ लड़कों को उन्हीं के स्टाइल में सजा दी है। इस वीडियो को देखने के बाद बाकि लोगों ने पुलिस वालों की जमकर तारीफ की है।

चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के नवरात्रि के मौके पर मेला से घूमकर घर लौट रहे थे। लड़कों के हाथ में भोंपू (Horn) दिखाई दे है। अक्सर मेलों में आपको भोंपू आसानी से मिल जाते है। यहां तक कि लंबे समय तक भोंपू बजाने से ध्वनि प्रदूषण फैलता है। वहीं, देर रात बजाने से लोगों की नींद भी कई बार खराब हो जाती है।

मेले से ये दोनों लड़के देर रात भोंपू बजाते हुए अपने घर की तरफ लौट रहे हैं। तभी पुलिस की नजर इन लड़कों पर पड़ी, जो भोंपू बजाकर बाकि लोगों को तकलीफ देने में व्यस्त थे। इन्हें देख कर पुलिस वालों ने पहले इनको अपने पास बुलाया और फिर एक लड़के को दूसरे लड़के के कान में भोंपू बजाने का आदेश दिया। जब उस लड़के ने अपने दोस्त के कान में धीरे से भोंपू बजाया तो पुलिस वालों ने उस लड़के को तेज से भोंपू बजाने की सलाह दी। जब पहले लड़के ने दूसरे के कान में भोंपू बजा दिया इसके बाद पुलिस ने दूसरे लड़के को पहले वाले के कान में भोंपू बजाने को कहा। इसके बाद उन्होंने दोनों लड़कों से उठक-बैठक भी करवाई।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। वायरल होने के बाद से इस वीडियो को अब तक कई लाख लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है और वीडियो पर लाइक और कमेंट करते भी नजर आए हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि सरे आम घूस और उगाही करने वाले भी गली में न्याय मूर्ति बने पड़े हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यह बिहार पुलिस हैं हर दवा इनके पास है।

और पढ़ें
Next Story