Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

चीते के परिवार के साथ इस शख्स को सोता देख थम जाएंगी सांसें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

दरअसल वीडियो के अनुसार वोल्कर ने दक्षिण अफ्रीका में चीता-प्रजनन केंद्र 'द चीता एक्सपीरियंस' में एक प्रयोग किया था, जहां उन्हें तीन चीतों के साथ कुछ रात बिताने की विशेष अनुमति मिली थी।

चीते के परिवार के साथ इस शख्स को सोता देख थम जाएंगी सांसें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
X

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स और तीन चीते जमीन में साथ सो रहे हैं। इस दौरान ये चारों बड़े आराम से एक-दूसरे के साथ कंबल ले के सो रहे हैं। दरअसल इस वीडियो को 2019 में दक्षिण अफ्रीका के ब्लूमफ़ोन्टेन में एक चीता प्रजनन केंद्र में शूट किया गया था। वहीं वीडियो में चीता प्रजनन केंद्र में एक स्वयंसेवक के रूप में डॉल्फ़ वोल्कर के अनुभव को दिखाया गया है।

दरअसल वीडियो के अनुसार वोल्कर ने दक्षिण अफ्रीका में चीता-प्रजनन केंद्र 'द चीता एक्सपीरियंस' में एक प्रयोग किया था, जहां उन्हें तीन चीतों के साथ कुछ रात बिताने की विशेष अनुमति मिली थी।

वहीं वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, क्या चीते ठंडे कंक्रीट या गर्म कंबल और कंपनी पसंद करते हैं? ये बंदी चीता दक्षिण अफ्रीका में चीता प्रजनन केंद्रों में पैदा हुए। सभी काफी समान हैं, क्योंकि उन्हें प्रजनन कार्यक्रम के लिए तैयार किया जाता है। इसलिए जब उनके पास शावक होते हैं, तो उनकी बारीकी से निगरानी की जा सकती है। एक स्वीकार्य और मिलनसार मां इसकी अनुमति देती है। निकट भविष्य में इनमें से एक चीते को संरक्षित जंगल में छोड़ने की योजना है। मुझे तीनों के साथ अपनी रात बिताने की विशेष अनुमति दी गई थी क्योंकि मैंने उन्हें बड़े होते हुए देखा था और पिछले स्वयंसेवा के दौरान उनके साथ मेरा एक रिश्ता बन गया था।

बता दें कि वोल्कर के YouTube चैनल पर उनके बायो के अनुसार, वह जूलॉजी की डिग्री के साथ एक पशु अधिवक्ता भी हैं और साथ ही जानवरों के व्यवहार से प्रभावित होकर उनका अध्ययन करते हैं।

और पढ़ें
Next Story