Tattoo Video: माथे पर बनवाया पति के नाम का टैटू, देखें वीडियो
Tattoo Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने माथे पर अपने पति के नाम का टैटू बनवाते हुए नजर आ रही है।

Tattoo Video: इन दिनों आपने बहुत से लोगों को टैटू बनवाते हुए देखा होगा या हम ये कहें कि आजकल लोगों का झुकाव टैटू बनवाने की तरफ काफी देखा जा रहा है। इसके वीडियो कई बार सोशल मीडिया (Social Media) पर भी देखने को मिल जाते हैं। कुछ लोग हाथ पर टैटू बनवाते हैं, तो कुछ लोग कमर या गर्दन पर टैटू बनवाते हैं। परन्तु अब सोशल मीडिया पर एक महिला काफी सुर्खियों में बनी हुई है, वो आपने हाथ या फिर गर्दन पर नहीं बल्कि अपने माथे पर अपने पति का नाम गुदवाते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देख कर हर कोई हैरान रह गया है।
माथे पर बनवाया टैटू
फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बेंगलुरु के किंग मेकर टैटू स्टूडियो की तरफ से शेयर किया गया है। आपने देखा होगा कि टैटू (Tattoo Video) लवर्स ज्यादातर अपने हाथ से लेकर सीने और पीठ पर टैटू बनवाते नजर आते हैं। ऐसे में ये महिला अपने माथे पर पति के नाम का टैटू बनाकर सभी को हैरान कर रही है। यहीं वजह है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं।
यह भी पढ़ें: शख्स ने गाया बेसुरी आवाज में गाना, लोग बोले- बस कर भाई...
मिले लाखों व्यूज
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, जिसे खबर लिखे जाने तक काफी सारे लोगों ने देख लिया है। कुछ यूजर्स इसे नकली टैटू बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने कमेंट कर इस तरह से टैटू बनवाने को सच्चा प्यार बताया। कुछ लोगों ने इसे दिखावा कहा बताया। इसके अलावा कुछ यूजर्स का कहना है कि यह एक प्रकार का मजाक हो सकता है और यह टैटू शायद परमानेंट होने के बजाए नकली भी हो सकता है।