Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Video : महिला ने मुकाबला गाने पर किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- घूंघट में प्रभुदेवा

सोशल मीडिया पर एक महिला का डांस वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रभुदेवा स्टाइल में डांस करते हुए नजर आ रही है।

Video : महिला ने मुकाबला गाने पर किया जबरदस्त डांस, लोग बोले- घूंघट में प्रभुदेवा
X

Woman Dance Video : सोशल मीडिया पर हर समय कुछ न कुछ वीडियो वायरल होता ही रहते है। कभी हंसी वाले वीडियोज तो कभी इमोशनल कर देने वाले वीडियोज, जिन्हें देखते ही यूजर भावुक हो जाते हैं। इसके साथ ही वहां पर आपको डांस से जुड़े वीडियो भी देखने को मिलते हैं। कुछ डांस वीडियो बेहतरीन होते हैं, तो कुछ हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देने वाले होते हैं। अब social media पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर जगह तहलका मचा दिया है। video में आपको एक आंटी प्रभुदेवा स्टाइल में डांस करते हुए नजर आएंगी।

जी हां, प्रभुदेवा आपने उनका डांस तो देखा ही होगा जो काफी यूनिक होता है। उनके डांस को करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। परन्तु इस video में आप महिला को उनकी तरह डांस करते हुए देख सकते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि साड़ी पहने और घूंघट ओढ़े महिला कैसे प्रभुदेवा वाले अंदाज में ठुमके लगा रही है। उनका डांस किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं लग रहा। इस वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे ये video किसी गांव का हो। डांस कर रही महिला के आसपास कई अन्य लोग भी मौजूद दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस video को इंस्टाग्राम पर heenagwala नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। जिसे अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं बहुत से लोग वीडियो को लाइक और उस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि कला सब में होती है, लेकिन यह कला घूंघट में छुपी है बस। एक अन्य ने लिखा कि आप अभी के अभी मुंबई आ रहे हो। तीसरे ने लिखा कि ये डांस बहुत सही है। इस तरह का डांस बहुत कम देखने को मिलता है।

और पढ़ें
Next Story