Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Video Viral: शादी में किया ऐसा नागिन डांस, देखकर सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) लाखों करोड़ों वीडियो से भरी पड़ी है। यहां रोज बड़ी संख्या में वीडियो (Video Viral) देखे और अपलोड किए जाते हैं। मगर इनमें कुछ ही वीडियो ऐसे होते हैं जो आते ही धूम मचा जाते हैं और लंबे समय तक लोगों को पंसद आते हैं।

Video Viral: शादी में किया ऐसा नागिन डांस, देखकर सोचने पर हो जाएंगे मजबूर
X

शादी में किया ऐसा नागिन डांस, देखकर सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) लाखों करोड़ों वीडियो से भरी पड़ी है। यहां रोज बड़ी संख्या में वीडियो (Video Viral) देखे और अपलोड किए जाते हैं। मगर इनमें कुछ ही वीडियो ऐसे होते हैं जो आते ही धूम मचा जाते हैं और लंबे समय तक लोगों को पंसद आते हैं। इस समय एक ऐसा ही पुराना वीडियो एक फिर सोशल मीडिया मे छा गया है। वीडियो एक शख्स के नागिन डांस (Naagin Dance) का है, जो डांस के दौरान ऐसा कुछ कर बैठता है कि देखकर वहां मौजूद बाराती तक हैरान रह जाते हैं।

वायरल हो रहे करीब आधे मिनट के वीडियो में देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में नागिन डांस का म्यूजिक बज रहा है कि तभी एक शख्स डांस के लिए मैदान में कूद गया। इसमें देख सकते हैं कि शख्स डांस के दौरान किसी सांप की तरफ जमीन पर रेंगने लगा। इतना ही नहीं वो नागिन डांस करते हुए पोल पर चढ़ गया और टेंट के ऊपर जाकर डांस करने लगा। वीडियो में ये दृश्य देखना सबसे मजेदार लगता है। इसमें देख सकते हैं कि चंद लम्हे बाद शख्स उल्टा लटक गया और किसी नाग की तरफ नीचे झांकने लगा।

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के अकाउंट से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो पर अब तक 1,185 views मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि गजब का डांस किया है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि शानदार वीडियो। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि काफी शानदार डांस वीडियो है।

और पढ़ें
Next Story