Video : शख्स ने एक-दो नहीं 5 भाषाओं में गाया 'केसरिया' गाना, पीएम मोदी से आनंद महिंद्रा तक हुए मुरीद
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स 5 भाषाओं में केसरिया गाना गाता हुआ नजर आ रहा है। कई बड़े नामी लोगों ने शख्स की तारीफ की है।

Kesariya Song : पिछले साल आई फिल्म ब्रह्मास्त्र आप में से बहुत से लोगों ने देखी होगी। इस फिल्म का काफी विरोध हुआ था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया हो या नहीं, लेकिन इसके गाने हर जगह काफी वायरल हुए थे। सबसे ज्यादा तो केसरिया तेरा इश्क है पिया गाने ने सुर्खियां बटोरी थी। इस गाने को लेकर लोगों ने बहुत मजाक भी बनाया था, वहीं कुछ ने इस पर मीम्स पर भी शेयर किए थे। अब एक बार फिर से यह गाना चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एक शख्स ने इस गाने को एक या दो नहीं बल्कि पांच भाषाओं में गाया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स केसरिया गाने को मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी समेत 5 भाषाओं में गाता हुआ नजर आ रहा है। गाना गा रहे इस शख्स का नाम स्नेहदीप सिंह है। उन्होंने इस गाने को इस तरह से गाया है, किसी को पता भी नहीं चलता और भाषा चेंज हो जाती है। अब स्नेहदीप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। इसे कई नामी लोगों ने शेयर किया है, जिसमें बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक शामिल हैं।
Came across this amazing rendition by the talented @SnehdeepSK. In addition to the melody, it is a great manifestation of the spirit of ‘Ek Bharat Shreshtha Bharat.’ Superb! pic.twitter.com/U2MA3rWJNi
— Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2023
जी हां, स्नेहदीप सिंह के इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम की स्टोरी में शेयर किया है। साथ ही, उन्होंने लिखा है कि टैलेंटिड स्नेहदीप के इस शानदार अनुवादित गाने को सुना... सुरीला होने के साथ-साथ यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की महान अभिव्यक्ति है... शानदार। वहीं, आनंद महिंद्रा ने लिखा कि बहुत सुंदर। एकजुट भारत एकदम ऐसा ही साउंड करता है। बता दें कि इसके अलावा लोग भी इस गाने की काफी तारीफ कर रहे हैं। बहुत से ट्विटर यूजर्स का कहना है कि इस सिंगर को अब फिल्मों में भी गाने का मौका मिलना चाहिए।