Bull Video: बैल की सवारी करते दिखा शख्स, हैरान हुए लोग
Bull Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

बैल की सवारी करते दिखा शख्स।
Bull Video: कई बार लोग सोशल मीडिया (social media) पर वायरल होने के लिए न जाने क्या-क्या करते रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी लोग होते हैं, जो सालों तक मेहनत करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो पॉपुलर नहीं हो पाते। ऐसे में कुछ लोग सिर्फ हैरतंगेज कारनामे करके ही रातों-रात वायरल हो जाते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो (video) देखने को मिल रहा है, जिसमें आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा, जिसे देख कर आप हंसते-हंसते लोटपोट (funny video) हो जाएंगे। इस वीडियो में एक शख्स घोड़े या फिर हाथी की नहीं बल्कि एक बैल की सवारी करते दिखाई दे रहा है।
रोमांच से भरे हुए इस वीडियो को ट्विटर पर कुमार गौरव सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक बंदा बैल की सवारी करके हवा से बातें करता दिख रहा है। इस दौरान शख्स की रफ्तार और उसका स्वैग दोनों देखने लायक हैं। वीडियो देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा जैसे शख्स सालों से बैल की सवारी (bull video) रहा है। इसे देख कर तो लोग भी सोच में पड़ गए हैं कि ये बैल ही है या घोड़ा। पहली नजर में इस वीडियो को देखने के बाद आप भी दंग रह जायेंगे, लेकिन फिर आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी।
ये भी पढ़ें: बर्थडे पर दोस्तों ने बनवाया ऐसा केक, देखते ही गुस्से से लाल हो गया लड़का
कबीरा तेरे देश में भांति-भांति के लोग!...🧐@aditytiwarilive @iRoyalBhumihar pic.twitter.com/30T1pGUiMg
— कुमार गौरव सिंह (@copkumargaurav) May 5, 2023
अभी तक तो आप देख ही चुके होंगे कि रात का समय है और सड़क पर सिर्फ एक-दो ही लोग दिखाई दे रहे हैं। तभी कोई शख्स जानवर की सवारी करता हुए आता नजर आता है। पहली नजर में लोगों को लगता है कि शख्स किसी घोड़े पर बैठा हुआ है, लेकिन जैसे ही वीडियो पूरे फ्रेम में आता है और आगे बढ़ता है, तो इस शख्स एक बैल के ऊपर बैठे हुए दिखाई देता है। इस दौरान शख्स के हाव-भाव ऐसे होते हैं, जैसे मानो ये उसके बाएं हाथ का खेल है। वीडियो देखने के बाद लोग भी इस पर कमेंट करते हुए लगातार अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं।

Rajshree Verma
मैं राजश्री बीते एक साल से हरिभूमि डिजिटल में सब-एडिटर के तौर पर करियर, वायरल और नॉलेज बीट पर कार्य कर रही हूं। कंटेंट राइटिंग में मुझे 5 सालों का अनुभव है। पत्रकारिता मेरा पैशन है और मुझे लिखना-पढ़ना बेहद पसंद है।