Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Video : शख्स ने शादी में किया Murga Dance, लोग बोले- कोई तलकर खा जाएगा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स डीजे पर मुर्गा डांस करते हुए नजर आ रहा है। अब लोग इस पर मजे ले रहे हैं।

Video : शख्स ने शादी में किया Murga Dance, लोग बोले- कोई तलकर खा जाएगा
X

Funny Dance Video : आपने अभी तक अलग-अलग डांस के वीडियो देखे होंगे, जिसमें कभी कोई नागिन डांस करते हुए नजर आता है, तो कोई लेट-लेट कर नाचता हुआ दिखाई देता है। परन्तु अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसने हर जगह तहलका मचा दिया है। इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में एक लड़का मुर्गा डांस करते हुए दिखाई दे रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, उसने मुर्गा डांस करने के लिए उसका जैसा रूप भी धारण किया हुआ है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है।

शख्स ने किया अनोखा डांस

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सिर में तपेली फंसाकर और झाड़ू की पूंछ बनाकर डीजे पर मुर्गा बन जाता है। इसके बाद तो बंदा ऐसे डांस करते हुए थिरकता है कि पूछिए ही मत। इस शख्स के आगे तो मुर्गा भी फेल हो जाएगा। वीडियो देखने के बाद लोगों की हंसी कंट्रोल नहीं हो रही। यह वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। शख्स के आसपास अन्य लोग भी खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उसे देखकर हंस रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 12m_queen__ नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इसे बहुत से लोगों ने देख लिया है और वहीं न जाने कितने लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। एक यूजर ने लिखा कि रुक जा अब, वरना कोई तेरा चिकन डिनर बना लेगा। एक अन्य ने लिखा आपने ये वीडियो कब बनाई। कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में उन्होंने कमेंट सेक्शन में दोस्तों को टैग करते हुए इसे देखने के लिए इन्वाइट किया है।

और पढ़ें
Rajshree Verma

Rajshree Verma

मैं राजश्री बीते एक साल से हरिभूमि डिजिटल में सब-एडिटर के तौर पर करियर, वायरल और नॉलेज बीट पर कार्य कर रही हूं। कंटेंट राइटिंग में मुझे 5 सालों का अनुभव है। पत्रकारिता मेरा पैशन है और मुझे लिखना-पढ़ना बेहद पसंद है।


Next Story