Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Video : पंजाबी गाने पर लड़की ने किया गजब बेली डांस, लाखों लोगों ने देखा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक लड़की का कोका-कोका गाने पर बेली डांस वायरल हो रहा है। जिसमें वो बेहतरीन मूव्स दिखाते हुए नजर आ रही है।

Video : पंजाबी गाने पर लड़की ने किया गजब बेली डांस, लाखों लोगों ने देखा वीडियो
X

Dance Video : डांस वो चीज है जो किसी का भी मूड अच्छा कर सकता है। कभी खुशी तो कई बार दुख में भी लोग आपको डांस करते हुए नजर आ जाएंगे। डांस कुछ लोगों का पैशन होता है, हालांकि उन्हें अपना परफॉर्मेंस दिखाने के लिए एक अच्छे प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है। जब से सोशल मीडिया आया है तब से लोग इसी को अपना प्लेटफॉर्म बना कर टैलेंट दिखा रहे हैं। अब ऐसे ही एक लड़की का Dance वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेहद मस्त अंदाज में belly dance करते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को सबने पसंद किया है।

धांसू अदांज में किया बेली डांस

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की पंजाबी लोकप्रिय ट्रैक कोका-कोका पर अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाला बेली डांस परफॉर्मेंस दिखा रही है, जिसने वीडियो में जादू पैदा कर दिया। लड़की बैकग्राउंड में बज रही बीट्स पर झूमती दिख रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उसने कमर पर झांझर बांध रखा है और गाने के बीट पर कमर हिला रही है। लड़की का कमाल का बेली डांस देखकर लोग हैरान रह गए। सिर्फ इतना ही नहीं बहुत से लोग तो उसकी कला के कायल भी हो गए। इस समय लड़की का हॉट बेली डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

लोगों ने की जमकर तारीफ

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इस वीडियो को Shreeprada Shrivastava ने शेयर किया है। वायरल होने के बाद से अब तक इसे बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक और इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि आपका वीडियो देखने के बाद शरीर में गर्मी आ जाती है और ऐसा लगता है कि मैं भी बेली डांस करना शुरू कर दूं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसा डांस आप कैसे कर लेती हैं। हर किसी के बस की बात नहीं।

और पढ़ें
Next Story