Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Video : बर्थडे पर दोस्तों ने बनवाया ऐसा केक, देखते ही गुस्से से लाल हो गया लड़का

सोशल मीडिया पर आपने प्रैंक के कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन जो वीडियो अब वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद आपकी हंसी बंद नहीं होगी।

Video : बर्थडे पर दोस्तों ने बनवाया ऐसा केक, देखते ही गुस्से से लाल हो गया लड़का
X

Prank Video : जब भी दोस्त का बर्थडे होता है, तो लोग उसे बेहद ही मजेदार तरीके से प्लान करके सेलिब्रेट करते हैं। कभी-कभी तो उसे यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा कर देते हैं, जिसे देख कर मजा ही आ जाता है। कोई केक लेकर आता है, तो कोई पार्टी प्लान करता है। अब सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक बर्थडे से जुड़ा हुआ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप हैरान हो जाएंगे। इसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी। क्या आपने कभी ऐसा केक देखा है, जिसे चाकू से काटने पर भी वो न कटे। अगर नहीं तो अब देख लीजिए।

दोस्तों ने अनोखे तरीके से तैयार किया केक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपने एक दोस्त के बर्थडे पर कुछ दोस्तों ने मिलकर बर्थडे केक तैयार करवाया। हालांकि आपको बता दें कि वो केक किसी ब्रेड से तैयार नहीं था और न ही उसे कन्फेक्शनरी की दुकान से मंगवाया गया था। उस केक को उसके दोस्तों ने मिलकर बनाया था, जिसे चाकू से नहीं काटा जा सकता था। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौनसा केक है, जिसे काटा नहीं जा सकता। तो हम आपको बता दें कि शख्स के दोस्तों ने उसके साथ बर्थडे पर प्रैंक करने के लिए स्टील या एल्मुनियम का बर्तन लिया और उसे उल्टा करके उसपर क्रीम से हूबहू केक जैसा डिजाइन बना दिया।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही शख्स केक काटने की कोशिश करता है, लेकिन वो नहीं काट पाता। उसने कई बार उसे काटने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हुआ। इसके बाद जैसे ही उसे शक हुआ, तो उसने केक को उठाकर देखा तो वह पतीला निकला। यह देखकर उससे गुस्सा आ गया और वो पतीला उठाकर अपने दोस्तों के पीछे भागने लगा। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, लोग हंसते हुए इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

और पढ़ें
Rajshree Verma

Rajshree Verma

मैं राजश्री बीते एक साल से हरिभूमि डिजिटल में सब-एडिटर के तौर पर करियर, वायरल और नॉलेज बीट पर कार्य कर रही हूं। कंटेंट राइटिंग में मुझे 5 सालों का अनुभव है। पत्रकारिता मेरा पैशन है और मुझे लिखना-पढ़ना बेहद पसंद है।


Next Story