Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Video Viral: चलती ट्रेन के आगे ट्रैक पर भाग रहे दो बच्चे, अचानक हुआ कुछ ऐसा देखकर दंग रह जाएंगे आप

वायरल हो रहे वीडियो को कनाडा की परिवहन कंपनी मेट्रोलिनक्स ने ट्वीट किया है। इस वीडियो में ट्रेन के सामने दो अनजान बच्चों को ट्रैक पर आगे की ओर जाते हुए देखा जा सकता है।

Video Viral: चलती ट्रेन के आगे ट्रैक पर भाग रहे दो बच्चे, अचानक हुआ कुछ ऐसा देखकर दंग रह जाएंगे आप
X

सोशल मीडिया (Social Media) आए दिन खतरनाक वीडियो वायरल (Dangerous Video Viral) होते हैं ये वीडियो देखकर हर किसी का दिल दहलाने के लिए काफी होते हैं। हर कोई इन वीडियो को देखकर दहल जाता है, इन दिनों भी कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में दो बच्चे ट्रेन की पटरियों पर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं इतना ही नहीं, जिस ट्रैक पर वो भाग रहे हैं उस पर पीछे से बहुत तेज स्पीड से ट्रेन आ रही है। इसके बाद जो होता है उसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो को कनाडा की परिवहन कंपनी मेट्रोलिनक्स ने ट्वीट किया है। इस वीडियो में ट्रेन के सामने दो अनजान बच्चों को ट्रैक पर आगे की ओर जाते हुए देखा जा सकता है। वे लोकोमोटिव की ओर पीठ करके पटरियों के किनारे दौड़ते हुए दिखाई दिए हैं। साथ ही एक तीसरा बच्चा भी ट्रेन से दूर बगल की पटरी पर खड़ा है। इस वीडियो में जो दो बच्चे ट्रेन के आगे पटरियों पर दौड़ रहे हैं दरअसल उनके इस वीडियो को ट्रेन के अंदर से शूट किया गया है। ये दोनों बच्चे इतनी स्पीड से भाग रहे हैं कि एक पल को तो लगेगा कि कोई दुर्घटना ना हो जाए लेकिन अचानक से ही ये दोनों बच्चे वहां से हटकर बाहर की ओर चले जाते हैं।

वहीं ये वीडियो टोरंटो का बताया जा रहा है। इस दौरान दोनों बच्चे ट्रेन की चपेट में आने से महज एक इंच की दूरी से बच जाते हैं। इस वीडियो को अभीतक 23.1K तक व्यूज मिल चुके हैं, वहीं कई लाइक्स भी मिले हैं। इसके साथ ही कई लोगों ने इन बच्चों को फटकार भी लगाई है। कुछ लोगों ने लिखा कि जान जोखिम में डालकर ऐसे स्टंट करने वाले बच्चों को सख्त से सख्त सबक सिखाना चाहिए। हालांकि, कुछ यूजर्स का कहना था कि शहरों में रेल सेवाओं में गार्ड रेल होनी चाहिए जिससे कोई भी रेलवे ट्रैक पर ना चल सके।

और पढ़ें
Next Story