बिल्ली की मालिक के साथ अनोखी जुगलबंदी, देखें ये Cool वीडियो
इस वीडियो में एक शख्स कमरे से निकलता है और हॉल में बीन बैग पर बैठी बिल्ली उसका इंतजार करती है। फिर वो शख्स बिल्ली के साथ हाई फाइव करता है। वो बिल्ली भी अपने मालिक की ही तरह करती नजर आती है।

खेल। सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। मौजूदा वक्त में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब कौन सी चीज रातों रात वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं जानवरों के वीडियो भी आए दिन लोग शेयर करते रहते हैं। इन्हीं में से एक वीडियो है जो इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो जिसने भी देखा वो काफी हैरान है। दरअसल इस वीडियो में बिल्ली अपने मालिक के साथ गजब की जुगलबंदी करती नजर आ रही है। जिसे देख आपका दिन बन जाएगा।
बता दें कि इस वीडियो में एक शख्स कमरे से निकलता है और हॉल में बीन बैग पर बैठी बिल्ली उसका इंतजार करती है। फिर वो शख्स बिल्ली के साथ हाई फाइव करता है। वो बिल्ली भी अपने मालिक की ही तरह करती नजर आती है। वहीं बिल्ली हाई फाइव देने के साथ कोरोना हैंडशेक भी करती है, इस वीडियो को देखने के बाद तो आप हैरान रह जाएंगे।
इसमें बिल्ली इतनी क्यूट लग रही है, उतनी ही मसूमियत से वो अपने मालिक के साथ जुगलबंदी कर रही है। बता दें कि multiworld.trend नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को 31 दिसंबर को शेयर किया गया है। जिसके बाद ये वीडियो हर जगह तहलका मचा रहा है। अभी तक इस वीडियो को कई लाख व्यूस मिल चुके हैं साथ ही इसे लोग कई जगह शेयर भी कर रहे हैं।
moscato_sam नाम का यूजर लिखता है कि लिली को ट्रेनिंग देने का समय शुरु हो गया है। तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करता है कि बिल्लियां शुरु से स्मार्ट होती हैं, केवल उन्हें ट्रेनिंग देने की जरूरत होती है।