Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Rajouri Encounter: आर्मी डॉग ने हैंडलर की रक्षा करते हुए दी जान, देखें भावुक कर देने वाला VIDEO

Rajouri Encounter: भारतीय सेना के आर्मी डॉग ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए अपनी जान की कुर्बानी दे दी।

jammu kashmir rajouri encounter army dog kent martyred to save soldier
X

 आर्मी डॉग ने हैंडलर की रक्षा करते हुए दी जान।

Rajouri Encounter: हम सभी इस बात से भालि-भांति परिचित हैं कि भारत पर हमला करने का कोई भी मौका आतंकी नहीं छोड़ते हैं। इन दिनों आतंकवादियों से निपटने के एनकाउंटर ऑपरेशन नाम का अभियान चलाया जा रहा हैं। तमाम अभियानों के बाद भी आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन हम सभी देश के वीर जवान के शहादत की खबरें सुनते रहते हैं। ऐसे में एक और मामला जम्मू कश्मीर के राजौरी से सामने आया है, जिसमें आर्मी के द्वारा चलाए जा रहे मुठभेड़ ऑपरेशन में एक आर्मी डॉग की शहादत हो गई। यह शहादत ऑपरेशन के दौरान हैंडलर की रक्षा करते हुई।

रक्षा करते हुए दी कुर्बानी

जम्मू के डिफेंस पीआरओ ने कहा कि 21 आर्मी डॉग यूनिट की 6 साल की फीमेल लैब्राडोर केंट ने राजौरी में चल रहे मुठभेड़ ऑपरेशन के दौरान यह घटना हुई। आर्मी फीमेल लैब्राडोर डॉग भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था और भारी शत्रुतापूर्ण गोलीबारी में वह गिर गया।

अभी भी हो रही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

जम्मू कश्मीर, राजौरी जिले के नारल्लाह इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच अभी भी मुठभेड़ चल रही है जिसकी वजह से कड़ी सुरक्षा और भारी सुरक्षाबल तैनात है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुठभेड़ ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी मार गिराया गया है। बीते दिन यानी कल (12-09-2023) मुठभेड़ के दौरान एक जवान ने भी अपनी जान गंवा दी थी। इसके साथ ही एक पुलिस सहित 3 अन्य लोग भी घायल हुए थे।

Also Read: Viral Video: महिला ने बकरी के लिए खरीदा ट्रेन का टिकट, लोगों ने दी ईमानदारी की मिसाल

और पढ़ें
Priyanka Yadav

Priyanka Yadav

प्रियंका यादव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से एम वॉक इन मीडिया स्टडीज में परा स्नातक का कोर्स किया है। इसके साथ कई प्रतियोगिता पर कॉन्टेंट राइटिंग में भाग लिया। वर्तमान समय में हरिभूमि डिजिटल में करियर, नॉलेज, फैक्ट चेक के बीट पर बतौर वेब स्टोरीज, कॉन्टेंट राइटर और पद पर कार्यरत हूं। मुझे लिखना, नए विषयों के बारे में जानना और उनके बारे में पढ़ना पसंद है।


Next Story