Video Viral: इस पुलिस वाले का रैप सुनकर हर कोई है दंग, बादशाह-हनी सिंह जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे
दरअसल इन दिनों भी एक वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है। इसमें एक पुलिसवाला रैप करता नजर आ रहा है। गाड़ी में बैठकर बिंदास अंदाज में रैप करते इस पुलिस वाले का वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है, हर गली नुकड्ड चौराहे पर टैलेंड लोग मिल ही जाएंगे। लेकिन इस टैलेंड को एक प्लेटफॉर्म की जरुरत तो होती ही है, तो 21वीं सदी में वो प्लेटफॉर्म हैं सोशल मीडिया (Social Media)। सोशल मीडिया पर कई लोगों की किस्मत चमकी है, कुछ तो ऐसे भी हुए जो रातों रात इंटरनेट की सेंसेशन बन गए। लोगों द्वारा इन टैलेंटेड लोगों को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। दरअसल इन दिनों भी एक वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है। इसमें एक पुलिसवाला रैप करता नजर आ रहा है। गाड़ी में बैठकर बिंदास अंदाज में रैप करते इस पुलिस वाले का वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं थक रहा है।
पुलिस वाले बना रैपर
दिन हो या रात चारों पहर देश की सेवा में तत्पर रहने वाले पुलिस वाले कम ही होते हैं जो रातों रात वायरल होते हैं। ऐसा नहीं है कि ये पहला रैपर है जो अपनी कहानी बता रहा है इससे पहले भी कई रैपर आए जो अपनी कहानी बताते हैं लेकिन ये पुलिस वाला रैपर कुछ हटके है। इस पुलिस वाले का रैप सुनते ही इसकी पूरी कहानी समझ आ जाएगी। लोगों को ये रैप बेहद सुंदर लग रहा है।
जम्मू कश्मीर में सेवाएं दे रहा पुलिसवाला रैपर
दरअसल ये वीडियो इंस्टाग्राम पर म्यूजिशियन विवेक वर्मा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है। अभी तक इस वीडियो को हजारों में लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं। वहीं बता दें कि इस पुलिस वाले का नाम जीवन कुमार है जो जम्मू कश्मीर पुलिस में है। साथ ही जीवन कुमार को किसी पहचान की जरुरत नहीं है, जीवन कलर्स टीवी के रियालिटी शो हुनरबाज में भी नजर आ चुके हैं। साथ ही जीवन को पुलिसवाला रैपर भी कहा जाता है।
जीवन कुमार उर्फ पुलिसवाला रैपर के इस वीडियो की तरह भी कई वीडियो और हैं। जिनमें वो बेधड़क रैप करते हुए नजर आ रहे हैं।