Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

राजस्थान: सरिस्का टाइगर रिजर्व में भीषण आग, भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर मदद के लिए आए

मंगलवार को वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगभग 5 से 8 वर्ग किलोमीटर तक फैल चुकी है साथ ही प्रभावित इलाकों के पास बाघ भी घूम फिर सकते हैं।

राजस्थान: सरिस्का टाइगर रिजर्व में भीषण आग, भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर मदद के लिए आए
X

राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले में सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) के जंगलों में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है। अब इस आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायुसेना (Indian AirForce) के दो हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। बता दें कि सरिस्का बाघ अभयारण्य 6 से 8 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, वहीं आग से प्रभावित इलाकों के आसपास बाघ भी हो सकते हैं।

मंगलवार को वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगभग 5 से 8 वर्ग किलोमीटर तक फैल चुकी है साथ ही प्रभावित इलाकों के पास बाघ भी घूम फिर सकते हैं। गौरतलब है कि ये आग पिछले दो दिन से लगी हुई है जो और ज्यादा भीषण हो गई है।

प्रशासन ने इस आग के कारण वहां रहने वाले आसपास के ग्रामीणों से गांव खाली करवा दिया है साथ ही उन्हें वन्य जीवों से सावधान रहने के लिए भी कहा गया है। हालांकि, आग किन कारणों से लगी ये साफ नहीं हो पाया है।

इस पूरे मामले पर अलवर की डीएम सुनीता पंकज ने कहा कि दो चॉपर इस आग को बुझाने में मदद कर रहे हैं। आग के ज्यादा फैलने से वन्य जीवों पर भी खतरा बढ़ गया है। आग पर काबू पाने के लिए ग्राणीणों ने पहले पानी डाला लेकिन जब इससे कुछ नहीं हुआ तो भारतीय वायुसेना की मदद लेनी पड़ी।

और पढ़ें
Next Story