राजस्थान: सरिस्का टाइगर रिजर्व में भीषण आग, भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर मदद के लिए आए
मंगलवार को वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगभग 5 से 8 वर्ग किलोमीटर तक फैल चुकी है साथ ही प्रभावित इलाकों के पास बाघ भी घूम फिर सकते हैं।

राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले में सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) के जंगलों में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है। अब इस आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायुसेना (Indian AirForce) के दो हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। बता दें कि सरिस्का बाघ अभयारण्य 6 से 8 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, वहीं आग से प्रभावित इलाकों के आसपास बाघ भी हो सकते हैं।
मंगलवार को वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगभग 5 से 8 वर्ग किलोमीटर तक फैल चुकी है साथ ही प्रभावित इलाकों के पास बाघ भी घूम फिर सकते हैं। गौरतलब है कि ये आग पिछले दो दिन से लगी हुई है जो और ज्यादा भीषण हो गई है।
राजस्थान: अलवर के सरिस्का टाइगर रिज़र्व में लगी आग पर भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से काबू पाने की कोशिश की जा रही है। pic.twitter.com/xd9k4zIw19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2022
प्रशासन ने इस आग के कारण वहां रहने वाले आसपास के ग्रामीणों से गांव खाली करवा दिया है साथ ही उन्हें वन्य जीवों से सावधान रहने के लिए भी कहा गया है। हालांकि, आग किन कारणों से लगी ये साफ नहीं हो पाया है।
दो चॉपर मंगवाए गए हैं। जहां सबसे ज़्यादा आग फैली है या फिर जहां पर वन्यजीवों को ज़्यादा खतरा है और आग ग्रामीण क्षेत्र में न बढ़े इसके लिए पहले उन जगहों पर पानी डाला जा रहा है। आग का क्षेत्र काफी विस्तृत हो गया है: सुनीता पंकज, अलवर की एडीएम pic.twitter.com/xS8zNyMMFz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2022
इस पूरे मामले पर अलवर की डीएम सुनीता पंकज ने कहा कि दो चॉपर इस आग को बुझाने में मदद कर रहे हैं। आग के ज्यादा फैलने से वन्य जीवों पर भी खतरा बढ़ गया है। आग पर काबू पाने के लिए ग्राणीणों ने पहले पानी डाला लेकिन जब इससे कुछ नहीं हुआ तो भारतीय वायुसेना की मदद लेनी पड़ी।