Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Video : साइकिल से गिरकर भी ये बच्चा करने लगा ऐसा डांस, वीडियो देख लोग बोले- बस ऐसा एटीट्यूड चाहिए

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बच्चा साइकिल चला रहा था। साइकिल चलाते-चलाते वो बच्चा मुंह के बल गिर पड़ता है।

Video: Even after eating a thong on a bicycle, people started doing such a dance, watching the video, people said - just need such an attitude
X

Video : साइकिल से पटंगी खाकर भी करने लगा ऐसा डांस, वीडियो देख लोग बोले- बस ऐसा ऐटिटूड चाहिए

बचपन में बच्चे की मासूमियत का दीवाना तो हर कोई होता है। छोटे बच्चे अक्सर ऐसा बहुत कुछ कर देते है जिसे देख कर हमारी हंसी निकल जाती है। तो वहीं कई बार ऐसी चीजे भी कर देते है जिसे देख कर बड़े भी हैरान रह जाते है। ऐसे ही बहुत से वीडियो आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर जरुर देखें होंगे। जिन्हें देख कर आप हसने को मजबूर हो गए हो। अब ऐसा ही एक वीडियो और वायरल (Viral Video) हो रहा है जो काफी क्यूट तो है ही साथ ही इस वीडियो को देखने के बाद आपको एक सीख भी मिलेगी। इस वीडियो को IAS अधिकारी ने शेयर किया है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बच्चा साइकिल चला रहा था। साइकिल चलाते-चलाते वो बच्चा मुंह के बल गिर पड़ता है। इसके बाद ये बच्चा जमीन से उठकर कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर हर कोई खुश हो जाएगा। साथ ही बच्चे की इस हरकत देखकर आपकी हंसी भी निकल जाएगी। बच्चे के गिरने के बाद शायद सबको ये लगेगा की अब वो रोने वाला हैइसके बाद बच्चा जमीन से उठकर कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे। इसके साथ ही बच्चे की हरकत देखकर आपकी हंसी निकल आएगी। वीडियो समझने पर आपको कभी न हार मानने वाली सीख भी मिलेगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होगा बल्कि वो अपने हाथो को झड़काते हु फिर से खड़ा हो जाता है और अपनी गिरी हुई साइकिल की टेंशन छोड़ कर मजे से डांस करने लग जाता है।

वायरल हो रहे इस वीडियो को IAS अधिकारी (IAS Officer) अवनीश शरण ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि रवैया मायने रखता है। वीडियो को अब तक हजारो लोगों ने देख लिया है वही बहुत से लोगों को ये वीडियो पसंद भी आया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि वाह क्या विचार है। वही एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मुझे लग रहा है पास में कोई गजब का म्यूजिक बज रहा होगा।

और पढ़ें
Rajshree Verma

Rajshree Verma

मैं राजश्री बीते एक साल से हरिभूमि डिजिटल में सब-एडिटर के तौर पर करियर, वायरल और नॉलेज बीट पर कार्य कर रही हूं। कंटेंट राइटिंग में मुझे 5 सालों का अनुभव है। पत्रकारिता मेरा पैशन है और मुझे लिखना-पढ़ना बेहद पसंद है।


Next Story