Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Dance Video : देसी लड़की ने 'माहिया-माहिया' गाने पर किया सिजलिंग बेली डांस, वीडियो देख ठहर गई लोगों की नजरें

एक लड़की माहिया महिया गाने पर सिजलिंग डांस मूव्स दिखाते नजर आ रही है। लड़की के डांस मूव देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है।

Dance Video : देसी लड़की ने माहिया-माहिया गाने पर किया सिजलिंग बेली डांस, वीडियो देख ठहर गई लोगों की नजरें
X

Belly Dance Video : बहुत से लोग डांस को मनोरंजक कला के रूप में मानते हैं, बेली डांस भी उन्ही में से एक है। पहले के समय आपने देखा होगा कि बेली डांस सिर्फ विदेशों में ही देखने को मिलता था, लेकिन अब यह आपको जगह-जगह देखने को मिल जाएगा। यहां तक कि कई लोग तो ऐसे भी हैं, जो सिर्फ इसी डांस को करने में एक्सपर्ट होते हैं। इसके कई वीडियो आपको सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल जाएंगे, जिनमें लड़कियां कमर को हिलाते हुए बेहतरीन मूव्स दिखाती हैं। अब ऐसा ही एक लड़की का हॉट और बोल्ड बेली डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी का मन मोह लिया है।

वायरल हो रहे लड़की के इस बेली डांस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की छत पर हरे रंग के कपड़े पहने गजब के मूव्स दिखा रही है। बेली डांस करते हुए लड़की ने ऐसे कमर हिलाई है, जिसे देख कर किसी की भी नजरें उससे नहीं हट रही। यह लड़की माहिया-माहिया पर थिरकते हुए दिखाई दे रही है। उसके एक-एक मूव ने लोगों को बेचैन कर दिया है। इस तरह का बेहतरीन बेली डांस वीडियो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद वीडियो अब तहलका मचा रहा है।

इस वीडियो को iojasviverma चैनल ने शेयर किया है, जिसे अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है और कई लोगों ने इस पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। इस वीडियो के वायरल होने की एक वजह यह भी है कि लड़की ने अपनी फुल एनर्जी के साथ डांस किया है। वीडियो देखने के बाद लोग अब इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोग उसके शानदार डांस परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उसके डांस मूव्स के लिए अपने प्यार कमेंट में जाहिर कर रहे हैं।

और पढ़ें
Next Story