बर्फ पर खुद स्केटिंग कर रहा कुत्ता, बेहद रोमांचक है Video
इस वीडियो में एक कुत्ता बड़े मजे से बर्फ पर स्केटिंग (Dog skating in Ice) करता दिख रहा है। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अक्सर हमें सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी खूबसूरत चीजें देखने को मिलती है। कई बार तो इन खूबसूरत चीजों पर विश्वास कर पाना मुश्किल होता है। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video on social media) हो रहा है। इस वीडियो में एक कुत्ता बड़े मजे से बर्फ पर स्केटिंग (Dog skating in Ice) करता दिख रहा है। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जिस किसी ने भी ये वीडियो देखा हर कोई हैरान है कि आखिर एक कुत्ता कैसे इंसानों की तरह स्केटिंग का शौकीन हो सकता है। बिना किसी की मदद के कुत्ता स्केटिंग कर रहा है। बता दें कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे खुद से कुत्ता अपने मुंह से स्केटिंग बोर्ड को पकड़ता है और बड़े मजे से स्केटिंग करने लगता है। कुत्ते के इस तरह स्केटिंग करने का वीडियो काफी रोमांचक है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
दरअसल ये वीडियो @buitengebieden नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे कुत्ता बर्फ पर स्केटिंग बोर्ड लेकर जाता है और उसके बाद वह उसे बर्फ पर रख कर आराम से उसमें बैठता है। इस वीडियो में कुत्ता काफी मस्ती करता है। कई लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और साथ ही इसे शेयर भी किया जा रहा है।
Dog having his own fun.. 😊 pic.twitter.com/whQDvXHPOq
— Buitengebieden (@buitengebieden_) January 13, 2022
वीडियो को देखकर लगेगा की किसी ने कुत्ते को स्केटिंग करने की ट्रेनिंग दी है। कुत्ते के इस तरह के स्केटिंग को देखकर हर कोई हैरान है। कई यूजर्स तो तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।