Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Jugaad Video: कबाड़ की मदद से लड़के ने बना दी बिना पैडल की साइकिल, नेटिजेंस ने कहा- बेइज्जती कर दी भाई

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जुगाड़ से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वी़डियो को देखने के बाद बड़े-बड़े इंजीनियर भी दंग रह जाते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर जुगाड़ का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। नीचे देखिए वीडियो...

desi boy invents wheelless bicycle from jugaad video viral on social media
X

 कबाड़ की मदद से लड़के ने बना दी बिना पैडल की साइकिल।

Jugaad Video: रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने के लिए थोड़े बहुत जुगाड़ तो हम सभी लगा लेते हैं, चाहे फिर वो कबाड़ की मदद से ही क्यों न बना हो। इंटरनेट की दुनिया में लोगों के द्वारा अपनाए गए ऐसे जुगाड़ देखने को मिल जाते हैं, जिन पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाता है। कभी धूप से बचने के लिए साइकिल के ऊपर तम्बू बना लेते हैं, तो कभी ड्रम को कूलर बना लेते हैं। जुगाड़ का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी अपना सिर पीटने लगेंगे। नीचे देखिए वीडियो..

बिना पैडल के चलती साइकिल

हम सभी ने अपने जीवन में कभी न कभी साइकिल तो चलाई ही होगी। अगर आप से कोई पूछे कि क्या आपने अपने जीवन में कभी बिना पहिए और बिना ब्रेक वाली साइकिल देखी है, तो आपका उत्तर होगा नहीं। लेकिन, इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया में एक ऐसी साइकिल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़के ने कबाड़ की मदद से एक पुरानी साइकिल ली और उसके आगे के हिस्से को वैसा ही रखा जैसा साइकिल में होता है। इसके बाद उसने साइकिल के आगे वाले हिस्से से लेकर पीछे वाले हिस्से तक वेल्डिंग की मदद से एक चाकौर स्ट्रक्चर लगाया हुआ है।

वीडियो में शख्स को साइकिल की खूबियां बताते हुए साइकिल के टायर को दिखाते हुए कहता है कि पिछला टायर छोटे बच्चे की साइकिल का है। उसके बाद शख्स साइकिल की सीट दिखाकर बताता है कि इसे जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।

कबाड़ से कबाड़ ही बनाया

वायरल वीडियो को @master_ashishhh नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। सोनू नाम के यूजर ने लिखा कि अच्छा प्रोडक्ट है, लेकिन इसे लॉन्च न करना भाई। श्रीपति नाम के यूजर ने लिखा कि अच्छा आविष्कार है। लेकिन ऐसा दोबारा मत करना। तन्मय नाम के शख्स ने लिखा कि छिपी हुई प्रतिभा, छिपी हुई ही अच्छी लगती है।

Also Read: Childhood Video: कीचड़ में बच्चों ने की गजब की मस्ती, Video देख आपको भी याद आ जाएगा बचपन

और पढ़ें
Priyanka Yadav

Priyanka Yadav

प्रियंका यादव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से एम वॉक इन मीडिया स्टडीज में परा स्नातक का कोर्स किया है। इसके साथ कई प्रतियोगिता पर कॉन्टेंट राइटिंग में भाग लिया। वर्तमान समय में हरिभूमि डिजिटल में करियर, नॉलेज, फैक्ट चेक के बीट पर बतौर वेब स्टोरीज, कॉन्टेंट राइटर और पद पर कार्यरत हूं। मुझे लिखना, नए विषयों के बारे में जानना और उनके बारे में पढ़ना पसंद है।


Next Story