स्कूटी पर Laptop से काम करती दिखी महिला, लोग बोले- वर्क फ्रॉम रोड
Bengaluru: सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो स्कूटी पर लैपटॉप पर काम करते हुए नजर आ रही है।

बेंगलुरु में महिला स्कूटी पर लैपटॉप पर काम करती नजर आई।
Bengaluru Photo: आजकल भाग-दौड़ भरी जिंदगी में कोई छोटी नौकरी करने वाला हो या फिर मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाला कोई सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) हो। हर कोई लगभग 8 से 9 घंटे की नौकरी करने के बाद थक जाता है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें महीनों-महीनों तक काम से सांस लेने की फुरसत नहीं मिलती है। यही वजह है कि कई बार लोग काम की वजह से अपने लिए भी टाइम नहीं निकाल पाते। परन्तु अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला ट्रैफिक जाम में फंसने के बाद बाइक पर काम करते नजर आ रही है।
काम को लेकर महिला की कर्मठता लोगों का दिल जीत रही है, लेकिन कुछ लोग वर्किंग कल्चर को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। फोटो देखने के बाद लोगों का कहना है कि काम के अलावा भी लोगों की अपनी पर्सनल लाइफ होती है, जिसे उन्हें समय देना चाहिए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऑफिस में काम के घंटे भी फ्लेक्सिबल होने चाहिए, ताकि इंसान समय रहते अपना काम पूरा कर सके। वायरल हो रहे इस पोस्ट पर अब लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
ये भी पढ़े: बाइक से खतरनाक स्टंट करते दिखा शख्स, वीडियो देख नहीं होगा यकीन
Peak Bangalore moment. Women working on a rapido bike ride to the office. #TrafficJam #TrafficAlert #bangaloretraffic #Bangalore #roadblock #peakbangalore pic.twitter.com/bubbMj3Qbs
— Nihar Lohiya (@nihar_lohiya) May 16, 2023
इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर निहार लोहिया ने ट्विटर शेयर किया है। पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर वर्क कल्चर को लेकर बहस शुरू हो गई है। ट्विटर पर शख्स ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि बेंगलुरु पीक मोमेंट, महिला रैपिडो बाइक पर काम करती हुई। फोटो को देखकर कुछ लोगों ने यह कयास लगाया कि महिला को ऑफिस की तरफ से शायद डेडलाइन मिली होगी। शायद इसलिए ही वो स्कूटी पर लैपटॉप खोलकर काम कर रही है। इस पोस्ट को अभी तक हजारों लोगों ने देख लिया है। लोगों ने फोटो देखने के बाद ऑफिस वालों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने की अपील की है।