भागीरथी नदी में गिरी बस, 22 तीर्थ यात्रियों की मौत
सभी तीर्थयात्री गंगोत्री धाम के दर्शन कर के लौट रहे थे।

उत्तराखंड के उत्तराकाशी जिले के नालूपानी क्षेत्र में मंगलवार शाम 7 बजे चारधाम तीर्थयात्रियों से भरी एक बस भागीरथी नदी जा गिरी, इस हादसे में बस में सवार 30 में से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को चिन्यालीसौंण के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है। ये सभी यात्री मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले थे।
आपको बता दें कि ये सभी यात्री गंगोत्री धाम के दर्शन कर के लौट रहे थे। मारे गए तीर्थ यात्रियों में से 22 लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं।
दिल दहला देने वाली इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुख जताया है। उन्होंने मरने वाले लोगों के परिजनों को 1-1 लाख रुपये और घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया है।
Madhya Pradesh CM announces an ex gratia of Rs. 2 lakh each to the next of kin of those killed in Uttarkashi bus accident.
— ANI (@ANI_news) May 23, 2017
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उनके परिजनों को सीएम राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।
#WATCH: Rescue ops by ITBP personnel near Uttarakhand's Dharasu, where bus carrying 29 pilgrims from MP, fell into river;22 bodies recovered pic.twitter.com/I54Ucd6op3
— ANI (@ANI_news) May 23, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App