देहरादून बाढ़ वीडियोः डूबती कार से किसी तरह निकल रहे थे यात्री, तभी बल्ली टूट गई
देहरादून के एक नाले में तेज बारिश में एक कार नाले में गिर गई।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर से बारिश ने दस्तक दे दी है। बारिश ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। तेज बारिश के चलते शहर के नालों पर बनी पुलिया टूट रही हैं।
दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से राजधानी दून के नाले उफान पर हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें एक कार देहरादून में नाला पार करते वक्त पानी के बहाव में नीचे गिर गई।
ये भी पढ़ें - हो रही थी तेज बारिश, मुसलमानों ने गुरुदवारे में की नमाज अता
तेज बहाव के चलते कार नाले में गिरते ही काफी आगे तक बहती चली गई। लेकिन जैसे ही पानी का बहाव कम हुआ तो लोगों की भीड़ ने नाले में कार को देखा और उसमें फंसे लोगों को भी बचाने की कोशिश की।
वीडियो में एक शख्स कार में फंसे लोगों का बाहर निकालता है जैसे ही एक महिला बाहर आती है और वो बल्ली का सहारा लेकर आगे बढ़ती है, तो तभी बल्ली टूट जाती है और वो पानी के बहार में बहते हुए आगे बढ़ जाती है।
#WATCH: Car washed away in Dehradun's Nalapani following heavy rains, two persons rescued by locals. pic.twitter.com/esTMq39GO1
— ANI (@ANI) September 4, 2017
लेकिन तभी भीड़ से दो चार आदमी उनकी बचाने के लिए नाले में कूद जाते हैं। लेकिन काफी दूर बहती चले जाने के बाद स्थानीय लोगों ने युवक और युवती को नाले से बाहर निकाला।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App