सावधान! कैंसिल कर दें उत्तराखंड जाने का प्लान, मौसम विभाग का रेड अलर्ट जाती, नदियां उफान पर
उत्तराखंड में लगातार होती बारिश से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार होती बारिश से एक जहां तरफ मौसम अच्छा हुआ है तो वही नदियों का जलस्तर भी बढ़ा गया है। कल रात शिवपुरी में भारी बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया।

उत्तराखंड में लगातार होती बारिश से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार होती बारिश से जहां एक तरफ मौसम अच्छा हुआ है तो वहीं नदियों का जलस्तर भी बढ़ा गया है।
कल रात शिवपुरी में भारी बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया। अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी में 2 लोग फस गए जिनको पुलिस द्वारा बचाया गया।
भारी बारिश की वजह से नदी का बहाव इतना तेज था कि एक मोटरसाइकिल और एक कार पानी के बहाव में बह गई। पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए नदी के पास से सारे एडवेंचर कैंप हटा दिये हैं।
#Uttarakhand: Level of Heval river has risen, following heavy showers in Shivpuri, last night. 2 people, who were stranded, were rescued by Police. One motorcycle & one car were washed away in the river due to heavy flow of water. Camps near the river have been vacated. pic.twitter.com/hK8zoViPBv
— ANI (@ANI) June 15, 2018
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौमस विभाग ने भी उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी है। मौमस विभाग ने कहा है कि 15 जून से लेकर 17 जून तक उत्तराखंड के देहरादून,टिहरी गढ़वाल,पौड़ी और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की आशंका है।
ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पूरे देश में मौसम खराब हो रहा है। कही बाढ़ है तो कहीं आंधी। मौसम विभाग ने कहा है कि अभी कुछ दिनों तक लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App