उत्तराखंडः कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं वरिष्ठ भाजपा नेता भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र
राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चाएं बेहद तेज हैं कि भाजपा के वरिष्ठ नेता भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष आम चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 15 March 2019 5:32 AM GMT
राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चाएं बेहद तेज हैं कि भाजपा के वरिष्ठ नेता भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष आम चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। उन्हें पौडी सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। भुवन चंद्र खंडूरी वर्तमान में पौडी से भाजपा के सांसद हैं।
ऐसा माना जा रहा है मनीष खंडूरी 16 मार्च को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की यहां होने वाली रैली के दौरान कांग्रेस में शामिल हो सकते है। हालांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर पार्टी सूत्रों ने न तो इस खबर की पुष्टि की और न ही खंडूरी के शामिल होने की संभावना को नकारा।
सूत्रों ने कहा कि पार्टी में शामिल होने के लिये कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं और यह देखना होगा कि किसका नाम फाइनल होता है।
इस संभावित घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि मनीष खंडूरी पार्टी के सदस्य नहीं हैं और इसलिये इस बात से कोई फर्क नहीं पडता कि वह कहां जाते हैं। हालांकि, भटट ने कांग्रेस के इन दावों को नकार दिया कि राहुल गांधी की रैली में भाजपा के कई नेता कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे।
उन्होंने कहा, 'भाजपा का कोई भी नेता 16 मार्च को कांग्रेस की रैली के दौरान उस पार्टी में नहीं शामिल हो रहा है।' लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद राहुल गांधी की 16 मार्च को देहरादून में पहली चुनावी सभा होने जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story