अक्षय की पैडमैन का असर, सभी सरकारी स्कूलों में लगेगी सेनिटरी नैपकिन मशीन, ये है कीमत
उत्तराखंड सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाने जा रही है। जहां मशीन में 10 या 5 रुपये के दो सिक्के डालने पर नैपकिन का एक पैकेट निकलेगा।

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगवाने का निर्णय किया है और इस परियोजना की शुरुआत राज्य के आठ बालिका विद्यालयों से की जा रही है। राज्य सरकार प्रदेश के उधमपुर नगर जिले में नैपकिन बनाने के लिए एक संयंत्र लगवा रही है जिसकी शुरुआत इस महीने की 25 तारीख से होगी।
उत्तराखंड की महिला कल्याण, बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने सोमवार को कहा कि देश में सेनिटरी नैपकिन का मुद्दा महिलाओं के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। आज भी महिलाएं सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल न करने के कारण कई बीमारियों का शिकार हो जाती हैं।
इसे भी पढ़ेंः सीएम नीतीश ने जापान के पीएम को दिया बिहार आने का न्योता, ये है वजह
ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार महिलाओं और बालिकाओं के लिए नई शुरुआत करने जा रही है। महिलाओं, बालिकाओं तक हमने सस्ती सेनिटरी नैपकिन मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य के स्कूलों में वेंडिंग मशीन लगाने का निर्णय किया है।
प्रथम चरण में इसे प्रदेश के विभिन्न जिलों के आठ बालिका विद्यालयों में लगवाया जा रहा है और आगामी 25 फरवरी से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। ये स्कूल उधमपुर नगर जिला सहित विभिन्न जिलों में स्थित हैं।
0एक नैपकिन की कीमत तीन रूपये होगी। वेंडिंग मशीन में तीन नैपकिन का एक पैकेट होगा जो दस रुपये के एक अथवा पांच पांच रुपये के दो सिक्के डालने के बाद निकलेगा। इस परियोजना को बाद में सूबे के अन्य बालिका स्कूलों तक बढ़ाया जाएगा।
हमारा फोकस ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं पर है, क्योंकि शहर में नैपकिन का प्रचलन पहले से है। सरकार की योजना आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की मदद से ग्रामीण महिलाओं के बीच नैपकिन बांटने की है। इसके लिए उन्हें प्रति नैपकिन तीन रुपये देना होगा।
इसे भी पढ़ेंः इराक में आईएसआईएस का हमला, 27 इराकी लड़ाकों को मार गिराया
नैपकिन बनाने के लिए प्रदेश के उधमसिंहनगर जिले के रूद्रपुर में संयंत्र भी लगाया गया है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री 25 फरवरी को करेंगे। फिलहाल इसकी क्षमता प्रतिदिन 500 नैपकिन के उत्पादन का है, लेकिन बाद में इसे बढ़ा कर प्रतिदिन 800 करने का भी विचार है। रेखा ने जोर देकर कहा कि सरकार का मकसद ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और युवतियों के बीच इसके लिए जागरूकता फैलाना भी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App