अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018: उत्तराखंड के हर गांव में होगा इस बार ''रन फॉर योगा'', बनेगा विश्व रिकॉर्ड
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 को लेकर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में इस बार उत्तराखंड में योग दिवस को यादगार बनाने की तैयारी की जा रही है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 को लेकर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में इस बार उत्तराखंड में योग दिवस को यादगार बनाने की तैयारी की जा रही है।
उत्तराखंड सचिवालय के मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसके बाद कहा गया है इस बार उत्तराखंड में हर गांव में योगा किया जाएगा।
इस बार ये मौका इस लिए भी खास है क्योंकि खुद पीएम नरेंद्र मोदी इस बार देहरादून में 60 हजार लोगों के साथ योग करेंगे। बता दें कि केंद्र ने 21 जून 2018 को होने वाले अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए देहरादून को चुना है। जहां पीएम के साथ 60 हजार प्रतिभामी सामूहिक योगा करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देहरादूस सचिवालय के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर एक समीक्षा बैठक की।
इसमें राज्य में होने वाले राष्ट्रीय समारोह के अलावा राज्यों के मुख्यालयों, जनपदों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों में भी सामूहिक योग किया जाएगा। जो इस बार विश्व रिकॉर्ड बना सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App