उत्तराखंड : ढाई किलो सोने के साथ पंजाब का व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जीआरपी पुलिस पंजाब के अमृतसर के एक व्यक्ति को ढाई किलो सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया।

X
Rajesh SahuCreated On: 6 May 2019 8:36 AM GMT
उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जीआरपी पुलिस पंजाब के अमृतसर के एक व्यक्ति को ढाई किलो सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया।
व्यक्ति ट्रेन के जरिए पंजाब पहुंचने की फिराक में था, वह लाहौरी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था तभी जीआरपी ने आकर उसे पकड़ लिया। तलाशी में व्यक्ति के पास से ढाई किलो सोना मिला। इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
बताया जा रहा कि बरामद सोना हरिद्वार के ही सुनारों का है। पर यह व्यक्ति के पास पहुंचा इसपर अभी कुछ क्लीयर नहीं है। जीआरपी ने आयकर विभाग को सूचना देकर बुला लिया और समान सहित व्यक्ति को उनके हवाले कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story