पुलवामा हमलाः उत्तराखंड IAS एसोसिएशन ने शहीदों के परिजनों के लिए जमा किया एक दिन का वेतन
उत्तराखंड के आईएएस एसोसिएशन ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवार के सदस्यों के लिए एक दिन का वेतन जमा किया है। यह राशि दिल्ली में सीआरपीएफ के मुख्यालय में भेजी जाएगी।

उत्तराखंड के आईएएस एसोसिएशन ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवार के सदस्यों के लिए एक दिन का वेतन जमा किया है। यह राशि दिल्ली में सीआरपीएफ के मुख्यालय में भेजी जाएगी।
The IAS Association of Uttarakhand to contribute one day's salary to the family members of the CRPF personnel who lost their lives in #PulwamaAttack yesterday. The amount will be sent to the CRPF Headquarters in Delhi.
— ANI (@ANI) February 15, 2019
बता दें कि गुरुवार को पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी जिसमें 44 जवान शहीद हो गए जबकि कई जवान घायल हो गए।
Strongly condemn the dastardly attack on CRPF personnel in Pulwama, Kashmir. Thoughts with the families of those martyred. Heartfelt Condolences and lets stand united and ensure that terrorists responsible for this attack are punished without any delay.
— IAS Association (@IASassociation) February 14, 2019
वहीं आईएएस (सेंट्रल) एसोसिशन ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। आईएएस एसोसिएशन ने लिखा, 'कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए नृशंस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं शहीद के परिजनों के साथ हैं। हार्दिक संवेदना और एकजुट होकर यह सुनिश्चित करें कि इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों को बिना किसी देरी के दंडित किया जाए।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App