आचार्य बालकृष्ण की सोशल मीडिया पर गांजा पीने की अफवाह, ट्विटर भिड़े यूजर्स
पतंजलि के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balakrishna) की हाल ही में अचानक तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) में भर्ती कराया गया था। खबर है कि आचार्य बालकृष्ण की तबीयत अब ठीक है और उन्हें एम्स (AIIMS) छुट्टी भी मिल गई है।

पतंजलि के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balakrishna) की हाल ही में अचानक तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) में भर्ती कराया गया था। खबर है कि आचार्य बालकृष्ण की तबीयत अब ठीक है और उन्हें एम्स (AIIMS) छुट्टी भी मिल गई है।
लेकिन इस बीच ही सोशल मीडिया पर आचार्य बालकृष्ण की तबीयत को लेकर माहौल गर्म है। कुछ ट्विटर यूजर्स आचार्य बालकृष्ण के पक्ष में ट्वीट कर उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं तो कुछ बालकृष्ण को ट्रोल कर रहे हैं। इसी दौरान ही सोशल मीडिया पर उनके गांजा पीने की अफवा भी फैला रही है।
अमिता आर्य ने ट्वीट कर लिखा कि नशेड़ी तो वो लोग हैं जो बालगोविंद की रिपोर्ट को आचार्य बालकृष्ण जी की रिपोर्ट बता रहे हैं और इतने डरपोक और झूठे हैं कि इस बात का कोई जवाब भी नहीं देते।
नशेड़ी तो वो लोग हैं जो बालगोविंद की रिपोर्ट को आचार्य बालकृष्ण जी की रिपोर्ट बता रहे हैं और इतने डरपोक और झूठे हैं कि इस बात का कोई जवाब भी नहीं देते.
— Amita Arya (@arya_amita) August 26, 2019
एक और ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि गांजा पीकर ट्विटर पर मत आया करो, बालकृष्ण की बदले बालगोविंद का जांच रिपोर्ट लेकर बुद्धि बखार रहे हो।
गांजा पीकर ट्विटर पर मत आया करो
— ajay kumar (@ajaydeoghar) August 26, 2019
बालकृष्ण की बदले बालगोविंद का जांच रिपोर्ट लेकर बुद्धि बखार रहे हो
डॉ. आनंद राय ने ट्वीट कर लिखा कि रामदेव का पार्टनर गांजा फूंकता हैं। कैप्शन के साथ एक रिपोर्ट भी साझा की है। इसके जवाब में एक यूजर्स आर्य ने लिखा कि क्यों मूर्ख...!! तुझे बालकृष्ण और बालगोविंद नाम मे फर्क नही दिखता क्या..?? या डिग्री के बाद अपनी आत्मा के साथ अपनी अक्कल भी बेच दी है...?? बिके हुए अन्धे.... छापने से पहले ठीक से पढ़ लिया कर...!! सही है कि #LEFTISTS और #Liberal मूर्ख होते हैं।
क्योँ मूर्ख...!!
— Aarya (@Sanaatan_Shunya) August 26, 2019
तुझे "बालकृष्ण" और "बालगोविंद" नाम मे फर्क नही दिखता क्या..??
या डिग्री के बाद अपनी आत्मा के साथ अपनी अक्कल भी बेच दी है...??
बिके हुए अन्धे ....
छापने से पहले ठीक से पढ़ लिया कर...!!
सही है कि #LEFTISTS और #Liberal मूर्ख होते हैं#Balakrishna@yogrishiramdev https://t.co/XlbT4LXV8l
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक आचार्य बालकृष्ण को एम्स ऋषिकेश से बीते शनिवार को छुट्टी मिल गई थी। इसके बाद उन्हें दिव्य योग मंदिर आश्रम में लाया है। योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण की तबीयत अब ठीक है।
उनके साथ बड़ी घटना होते होते बची है, इस मामले की जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आचार्य बालकृष्ण की तबीयत पेड़ा खाने से बिगड़ी थी। जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App