गाजियाबाद: ड्राइवर ने युवक को कार के बोनट पर रखकर दो किलोमीटर दौड़ाया, वायरल हुआ वीडियो
देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक रोज रेज का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गाजियाबाद में बुधवार को एक कार के ड्राइवर ने कैब को टक्कर मार दी।

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक रोज रेज का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गाजियाबाद में बुधवार को एक कार के ड्राइवर ने कैब को टक्कर मार दी। घटनास्थाल से भाग रहे कार चालक को कैब ड्राइवर ने रोकने का प्रयास किया।
कार को रोकने के लिए कैब ड्राइवर कार के बोनट पर जा बैठा। ड्राइवर ने कार के बोनट पर बैठे शख्स के साथ लगभग दो किलोमीटर कार को चलाया। हालांकि इस दौरान कैब चालक के घायल होने की खबर नहीं है।
#WATCH In a shocking case of road rage seen in Ghaziabad, driver of a car drove for almost 2 kilometers with a man clinging on to the car bonnet. The driver was later arrested by Police (6.3.19) (Note:Strong language) pic.twitter.com/hocrDi7qgg
— ANI UP (@ANINewsUP) March 7, 2019
पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से जारी किए गए वीडियो में पूरा घटना को देखा जा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App