सीएम योगी के बाद अब रामशंकर कठेरिया पर दर्ज सभी मुकदमें वापस लेगी यूपी सरकार
यूपा के आगरा से सांसद और एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमें राज्य सरकार वापल लेने की तैयारी में है। सरकार ने आगरा के जिलाधिकारी गौरव दयाल से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।

यूपी के आगरा से लोकसभा सांसद और एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमें राज्य सरकार वापल लेने की तैयारी में है। सरकार ने आगरा के जिलाधिकारी गौरव दयाल से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।
आपको बता दें कि रामशंकर कठेरिया पर सारे मुकदमें साल 2009 से लेकर 2014 के बीच दर्ज किए गए है। साथ ही उनकी पत्नी के खिलाफ भी एक मुकदमा दर्ज है, उसके बारे में भी रिपोर्ट मांगी गई है।
कठेरिया पर कब-कब दर्ज हुए मुकदमे
आगरा से सांसद रामशंकर कठेरिया के खिलाफ ज्यादातर मामले विरोध प्रदर्शन के है। कठेरिया के उपर सारे मामले अलग-अलग थानों मे दर्ज है। साथ ही कठेरिया पर रेल रोकने के मुकदमे दर्ज हैं।
कठेरिया के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को वापस लेने के आदेश के बाद डीएम ने एसएसपी अमित पाठक, एसपी रेलवे, संयुक्त निदेशक अभियोजन और जिला शासकीय अधिवक्ता से कई बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है।
रामशंकर कठेरिया का विवादों से नाता रहा है। रामशंकर कठेरिया पर फर्जी डिग्री के दम पर नौकरी पाने का भी आरोप लग चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठेरिया को मानव संसाधन मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया था, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था।
गौरतलब हों, पहले भी यूपी सरकार ने सीएम समेत कई बड़े नेताओं के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को वापस लेने का फैसला लिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App