नोएडा: जनवरी में मिलेंगे 40,000 फ्लैट, सीएम योगी सौपेंगे चाबी!
। सीएम योगी ने कहा कि जनवरी के आखिरी हफ्ते से अप्रैल के पहले हफ्ते तक 80 हजार लोगों को उनके घर सौंप दिए जाएंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 13 Jan 2018 11:25 AM GMT Last Updated On: 13 Jan 2018 11:25 AM GMT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी लाए हैं। योगी आदित्यनाथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों से फ्लैट खरीदने वालों को कैंप लगाकर उनके घरों की चाबियां सौंपेगे।
यह कैंप जनवरी के आखरी हफ्ते लगेगा जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 40 हजार फ्लैट खरीदारों को चाबी सौपेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि 3 महीने में 40-40 हजार फ्लैट खरीदारों को सरकार ठिकाना दिलवाएगी। सीएम योगी ने कहा कि जनवरी के आखिरी हफ्ते से अप्रैल के पहले हफ्ते तक 80 हजार लोगों को उनके घर सौंप दिए जाएंगे। इस काम को सरकार कराएगी।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर महोत्सव: मालिनी अवस्थी के कार्यक्रम के दौरान बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
जनवरी को सैंपे जाने वाले फ्लैट्स की जांच अब अपने आखरी चरण में है। गौरतलब है कि कई सालों से बिल्डरों के जाल में फंसे फ्लैट खरीदार सालों से प्रदर्शन कर रहे हैं और योगी सरकार से अपने फ्लैट दिलाने की मांग कर रहे हैं। सीएम योगी ने बिल्डरों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वो जल्द से जल्द अपने प्रोजेक्ट पूरे करे नही तो सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
योगी आदित्यनाथ दिसंबर 2017 में नोएडा में होने वाले बोटेनिकल गार्डेन मेट्रो स्टेशन पर मेडेंटा लाइन के उद्धाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने सबसे पहले फ्लैट खरीददारों से मीटिंग की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story