योगी सरकार का बेरोजगारों को बड़ा तोहफा, 1.62 लाख पदों पर बिना इंटरव्यू के होगी सीधी भर्ती
उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवकों को योगी सरकार ने बड़ी राहत देते हुए खाली पड़े सभी 1.62 लाख पदों को भरने की प्रक्रिया को शुरू करने का फैसला लिया है। जल्द ही सरकार द्रवारा इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। साथ ही सीएम ने कहा कि योगी सरकार द्वारा इंटरव्यू की भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवकों को योगी सरकार ने बड़ी राहत देते हुए खाली पड़े सभी 1.62 लाख पदों को भरने की प्रक्रिया को शुरू करने का फैसला लिया है। जल्द ही सरकार द्रवारा इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।
साथ ही सीएम योगी ने कहा कि सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। इसके साथ ही योगी ने यहां 85 परियोजनाओं का शिलान्यास और 4 का लोकार्पण कर 'स्कूल चलो' रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसे भी पढ़ेः CAG रिपोर्ट ने खोली केजरीवाल सरकार की पोल, सीएम बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
योगी सरकार ने पिछली सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस की नीति पर कार्य कर रही है।
यह सभी बातें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक कल्याण समारोह को संबोधित करने के दौरान कही। साथ ही योगी ने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ा माध्यम है।
योगी सरकार ने उन सभी योजनाओं को फिर से जनता के हित के लिए शुरु कर दिया है। जिले की बंद पड़ी कताई मिल और अन्य कारखानों को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है।
लोगों को संबोधन के दौरान उनके साथ स्वास्थय़ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद शरद त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App