पीएम मोदी की रैली में गई पत्नी तो दिया ट्रिपल तलाक, बुरी तरह पीटा, पढ़ें पूरा मामला
फायरा ने बताया कि मेरे पति का चक्कर उसकी चाची के साथ है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 Dec 2017 10:31 AM GMT
कहने को तो सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया है लेकिन देश में ट्रिपल तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बरेली में एक मामला सामने आया है जिसमें पति ने बड़ी आसानी से अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश की और कारण था प्रधानमंत्री को थैंक्यू करना।
दरअसल बरेली में फारया नाम की लड़की को उसके पति ने इसलिए तीन तलाक दिया क्योंकि वो पीएम मोदी को तीन तलाक पर बैन के लिए कानून लाने की योजना पर थैंक्यू कहने उनकी रैली में गई।
फायरा ने बताया कि मेरे पति का चक्कर उसकी चाची के साथ है। उसने बताया कि उसके पति और चाची का एक बेटा भी है। फायरा ने कहा कि मेरा पति मुझे हमेशा तलाक देने की धमकी देते थे। मैं जब रैली से वापस आई तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते और मुझे तीन तलाक दे दिया। इसके बाद मुझे और मेरे बच्चे को बुरी तरह पीटा। उन्होंने मुझे घर से भी बाहर निकाल दिया।
Bareilly: Woman alleges her husband gave her triple talaq after she went to attend a rally thanking PM Narendra Modi over his govt's plan to bring in legislation to ban instant triple talaq, husband says he divorced her over her extramarital affairs. pic.twitter.com/6H3ZiiNHAc
— ANI UP (@ANINewsUP) December 10, 2017
फायरा के पति दानिश से पूछे जाने पर उसने कहा कि मैनें उसे तीन तलाक नहीं दिया। उसके अफेयर किसी और से था, तो मैंने उसे तलाक दे दिया। उसने कहा कि फायरा के चाचा मुझे डराते-धमकाते थे। वो जींस पहनती थी। मैं अपनी पत्नी को अपने साथ नहीं रखना चाहता और इसका मोदी जी की रैली से कुछ लेना देना नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story