शर्मनाक: सुहागरात पर जेठ ने किया रेप, पति ने कहा- तलाक-तलाक-तलाक
केंद्र सरकार जहां एक तरफ तीन तलाक पर संसद में बिल पेश करने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला को तीन तलाक दिए जाने का का मामला सामने आया है।

केंद्र सरकार जहां एक तरफ तीन तलाक पर संसद में बिल पेश करने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला को तीन तलाक दिए जाने का का मामला सामने आया है।
नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर महिला के जेठ, पति और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला
ये मामला बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र का है। पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, पीड़िता का निकाह बुलंदशहर में ही 1 दिसंबर को राशिद नाम के एक युवक से हुआ था। इसके बाद 2 दिसंबर की रात जब लड़की सुहाग की सेज पर बैठी थी, तभी कमरे में उसके पति का बड़ा भाई अपने एक दोस्त के साथ घुस आया।
यह भी पढ़ें- Box Office Collection: 'दंगल' को पछाड़ 'टाइगर जिंदा है' ने बनाया रिकॉर्ड, जानें तीन दिन की कमाई
चाकू की नोंक पर किया गैंगरेप
जेठ ने चाकू की नोंक पर महिला के साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं उसने लड़की का अश्लील वीडियो भी बनाया। साथ ही पीड़िता को यह धमकी भी दी कि अगर वो किसी को घटना के बारे में बताएगी तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देगा।
पति ने दिया तलाक
जब पीड़िता ने अगले दिन पति को पूरी आपबीती सुनाई तो उसके पति ने मारपीट कर और तीन तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं पति ने ये भी कहा कि ये शादी उसने अपने भाई के लिए ही की थी क्योंकि राशिद की शादी तो पहले से हो रखी है।
मामले की शिकायत पर SSP के आदेश पर पीड़िता के पति, जेठ और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App