योगी सरकार के मंत्री के फिर बगावती सुर, गन्ना किसानों के भुगतान के लिए अपनी ही सरकार को बताया असफल
राजभर ने कहा कि 2017 के चुनाव में पिछड़े वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में बीजेपी लिए मतदान किया। चर्चाएं थी कि केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा लेकिन आखिर में नहीं बनाया गया।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती सुर के लिए मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं, एक बार फिर उन्होने अपने ही संगठन और सरकार पर सवाल उठाए हैं।
ये भी पढ़ेंः भारतीय किसान यूनियन का बड़ा ऐलान, 6 जून को पंजाब में समाप्त हो जाएगा किसान आंदोलन
राजभर ने कहा कि 2017 के चुनाव में पिछड़े वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में बीजेपी लिए मतदान किया। चर्चाएं थी कि केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा लेकिन आखिर में नहीं बनाया गया। इस मामले ने कई मतदाताओं को परेशान किया है। यह एक कठोर वास्तविकता है।
In 2017 election backward class people of the state voted for BJP in large numbers. There were discussions that Keshav Prasad Maurya would be made the CM but he wasn't, at the end. This has upset several voters. This is a harsh reality: OP Rajbhar, UP Minister #BypollResults2018 pic.twitter.com/QVGdxaUrzo
— ANI UP (@ANINewsUP) June 4, 2018
We couldn't pay sugarcane farmers, which is a matter of concern. There is also the issue of High Court which we could not resolve even after four years. If we are in power, and we failed, who should be held accountable? The opposition?: OP Rajbhar, UP Minister #BypollResults2018 pic.twitter.com/VvxrOhBwmj
— ANI UP (@ANINewsUP) June 4, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App