Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

योगी सरकार के मंत्री के फिर बगावती सुर, गन्ना किसानों के भुगतान के लिए अपनी ही सरकार को बताया असफल

राजभर ने कहा कि 2017 के चुनाव में पिछड़े वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में बीजेपी लिए मतदान किया। चर्चाएं थी कि केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा लेकिन आखिर में नहीं बनाया गया।

योगी सरकार के मंत्री के फिर बगावती सुर, गन्ना किसानों के भुगतान के लिए अपनी ही सरकार को बताया असफल
X

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती सुर के लिए मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं, एक बार फिर उन्होने अपने ही संगठन और सरकार पर सवाल उठाए हैं।

ये भी पढ़ेंः भारतीय किसान यूनियन का बड़ा ऐलान, 6 जून को पंजाब में समाप्त हो जाएगा किसान आंदोलन

राजभर ने कहा कि 2017 के चुनाव में पिछड़े वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में बीजेपी लिए मतदान किया। चर्चाएं थी कि केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा लेकिन आखिर में नहीं बनाया गया। इस मामले ने कई मतदाताओं को परेशान किया है। यह एक कठोर वास्तविकता है।

उन्होने आगे कहा कि हम गन्ना किसानों का भुगतान नहीं कर सके जो कि चिंता का विषय है। यह मुद्दा हाईकोर्ट में भी है जिसे हम चार साल बाद भी हल नहीं कर पाए हैं। अगर हम सत्ता में हैं और हम असफल हो रहे हैं, तो जिम्मेदार किसको ठहराया जाना चाहिए? विपक्षी?
ये भी पढ़ेंः मुंबई से हार्ट का इलाज करवाकर पटना पहुंचे दोषी लालू यादव, RJD कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
बता दें कि पिछले दिनों ओमप्रकाश राजभर तब चर्चाओं में आ गए थे जब बलिया में एक कार्यक्रम के उन्होने कहा था कि सरकार द्वारा लोकहित की योजनाओं का प्रचार ना कर पाने के कारण उपचुनाव में उसकी हार हुई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story