विवेक तिवारी गोलीकांड: घटना स्थल पर पहुंची एसआईटी की टीम, गवाह ने किया बड़ा खुलासा
विवेक तिवारी हत्या मामला में लखनऊ के आईजी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में एसआईटी ने घटना स्थल का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एसपी अपराध दिनेश सिंह और एक फोरेंसिक टीम भी मौजूद थी।

विवेक तिवारी हत्या मामला में लखनऊ रेंज के आईजी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल ने घटना स्थल का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एसपी अपराध दिनेश सिंह और एक फोरेंसिक टीम भी मौजूद थी।
इस दौरान एसआईटी की टीम ने घटना स्थल पर विवेक तिवारी की हत्या वाले दिन हुए पुरे घटनाक्रम का पुनरावलोकन किया। इसके बाद एसआईटी टीम ने घटना स्थल से कुछ नए सबूत भी एकत्रित किए है।
#VivekTiwari murder case: Special Investigation team, headed by IG Lucknow range Sujeet Kumar, has reached the spot of the incident for further investigation. SP Crime Dinesh Singh and a forensic team are also present at the spot. #Lucknow pic.twitter.com/zyJ4RnQq6c
— ANI UP (@ANINewsUP) October 2, 2018
इस मामले में लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि एसआईटी जांच का एकमात्र उद्देश्य इस गंभीर मामले में जांच को अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए ठोस और वैज्ञानिक सबूत इकट्ठा करना है।
एसआईटी जांच के बीच घटना की एकमात्र गवाह का भी बयान सामने आया है। घटना के समय विवेक तिवारी के साथ कार में मौजूद लड़की ने कहा कि जब हम कार से घर लौट रहे थे तभी बाइक सवार 2 पुलिसकर्मियों, प्रशांत और संदीप ने सामने से आकर विवेक तिवारी को गोली मार दी।
We were returning home when 2 bike-borne police personnel - Prashant&Sandeep-came from front&Prashant shot at him. Bullet was fired from front. Few truck-drivers were present there but they didn't help: Woman who was present with #VivekTiwari when he was shot at by Lucknow police pic.twitter.com/nc0vQUTNvT
— ANI UP (@ANINewsUP) October 2, 2018
लड़की ने कहा कि विवेक तिवारी को गोली सामने से मारी गई थी। उसने बताया कि इस दौरान वहां कुछ ट्रक ड्राइवर वहां मौजूद थे लेकिन उन्होंने मदद नहीं की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App