Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

विवेक तिवारी गोलीकांड: घटना स्थल पर पहुंची एसआईटी की टीम, गवाह ने किया बड़ा खुलासा

विवेक तिवारी हत्या मामला में लखनऊ के आईजी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में एसआईटी ने घटना स्थल का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एसपी अपराध दिनेश सिंह और एक फोरेंसिक टीम भी मौजूद थी।

विवेक तिवारी गोलीकांड: घटना स्थल पर पहुंची एसआईटी की टीम, गवाह ने किया बड़ा खुलासा
X

विवेक तिवारी हत्या मामला में लखनऊ रेंज के आईजी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल ने घटना स्थल का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एसपी अपराध दिनेश सिंह और एक फोरेंसिक टीम भी मौजूद थी।

इस दौरान एसआईटी की टीम ने घटना स्थल पर विवेक तिवारी की हत्या वाले दिन हुए पुरे घटनाक्रम का पुनरावलोकन किया। इसके बाद एसआईटी टीम ने घटना स्थल से कुछ नए सबूत भी एकत्रित किए है।

इस मामले में लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि एसआईटी जांच का एकमात्र उद्देश्य इस गंभीर मामले में जांच को अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए ठोस और वैज्ञानिक सबूत इकट्ठा करना है।

एसआईटी जांच के बीच घटना की एकमात्र गवाह का भी बयान सामने आया है। घटना के समय विवेक तिवारी के साथ कार में मौजूद लड़की ने कहा कि जब हम कार से घर लौट रहे थे तभी बाइक सवार 2 पुलिसकर्मियों, प्रशांत और संदीप ने सामने से आकर विवेक तिवारी को गोली मार दी।

लड़की ने कहा कि विवेक तिवारी को गोली सामने से मारी गई थी। उसने बताया कि इस दौरान वहां कुछ ट्रक ड्राइवर वहां मौजूद थे लेकिन उन्होंने मदद नहीं की।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story