Video: यूपी पुलिस ने फिर किया शर्मसार, पुलिसवाले ने रिक्शावाले के साथ की मारपीट
लखनऊ में एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक शख्स को पहले पैर से मारा रहा फिर उसे गालियां दे रहा है।

लखनऊ पुलिस के एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक शख्स को पहले पैर से मारा रहा फिर उसे गालियां दे रहा है।
इसे भी पढ़ें: झारखंड कोर्ट के आदेश के बाद लालू यादव को मिली अस्पताल से छुट्टी, जाना होगा वापस जेल
इस वीडियो के सोशल मीडिया में शेयर होते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वीडियो में पुलिसकर्मी एक आॅटो रिक्शे वाले को लात-घूसों से मारकर सीने पर जूता रखता दिख रहा है।
ये है @lucknowpolice का चेहरा? क्या यही है @Uppolice की मित्र पुलिसिंग? @dgpup इस पर क्या कहेंगे? यूपी में अपराध लगातार हो रहा है लेकिन पुलिस यहां व्यस्त है... @pankajjha_ @myogiadityanath @yadavakhilesh @jayantrld @RajBabbarMP pic.twitter.com/9dVThePpQA
— Varun (@abpnewsvarun) August 25, 2018
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में मारपीट करता पुलिस कर्मी प्रताप सिंह है। वह मड़ियांव थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। अधिकारियों ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: मुख्य सचिव मारपीट केस: पटियाला कोर्ट ने रिजर्व किया फैसला, केजरीवाल और सिसोदिया को लेकर 2 बजे आएगा फैसला
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं। जांच के बाद घटना के वक्त वहां मौजूद अन्य पुलिसवालों पर भी गाज गिर सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App