Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Video / भाजपा विधायक ने महिला SDM को दी धमकी, कहा- तुम्हे मेरी ताकत का अंदाजा नहीं

किसानों के मुद्दे को लेकर एसडीएम से मिलने गए भाजपा विधायक ने बातचीत के बजाय धमकी दे डाली। धमकी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सत्ता का नशा किस कदर सिर चढ़ कर बोलता है। इसकी नजीर पेश की है उत्तर प्रदेश के आगरा के भाजपा विधायक उदयभान चौधरी ने।

Video / भाजपा विधायक ने महिला SDM को दी धमकी, कहा- तुम्हे मेरी ताकत का अंदाजा नहीं
X
किसानों के मुद्दे को लेकर एसडीएम से मिलने गए भाजपा विधायक ने बातचीत के बजाय धमकी दे डाली। धमकी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सत्ता का नशा किस कदर सिर चढ़ कर बोलता है। इसकी नजीर पेश की है उत्तर प्रदेश के आगरा के भाजपा विधायक उदयभान चौधरी ने।
उदयभान चौधरी फतेहपुर सीकरी से विधायक हैं। वह अछनेरा के किसानों के मुद्दे को लेकर एसडीएम गरिमा सिंह से मिलने गए थे। वहां पर किसी बात को लेकर बहस हो गई। जहां उन्होंने एसडीएम को धमकाते हुए कहा कि क्या तुम्हें पता नहीं है कि मैं एक विधायक हूं?
तुम्हें मेरी पावर का अंदाजा भी है? लोकतंत्र की शक्ति का एहसास भी है? तुम एक नौकर हो। इसी के बाद विधायक के समर्थकों ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस पूरे मामले पर राजनीति शुरू हो गई है।
टाइम्स नाऊ की खबर के मुताबिक विधायक उदयभान चौधरी ने इस मामले में माफी मांगने से इंकार कर दिया। उल्टा आरोप लगाया है कि एसडीएम ने जनसमस्याओं को नजरअंदाज किया और विधायक से गलत तरीके से बात की। वहीं एसडीएम गरिमा सिंह ने सभी आरोपों को नकार दिया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story