Video / भाजपा विधायक ने महिला SDM को दी धमकी, कहा- तुम्हे मेरी ताकत का अंदाजा नहीं
किसानों के मुद्दे को लेकर एसडीएम से मिलने गए भाजपा विधायक ने बातचीत के बजाय धमकी दे डाली। धमकी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सत्ता का नशा किस कदर सिर चढ़ कर बोलता है। इसकी नजीर पेश की है उत्तर प्रदेश के आगरा के भाजपा विधायक उदयभान चौधरी ने।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 Dec 2018 10:37 AM GMT
किसानों के मुद्दे को लेकर एसडीएम से मिलने गए भाजपा विधायक ने बातचीत के बजाय धमकी दे डाली। धमकी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सत्ता का नशा किस कदर सिर चढ़ कर बोलता है। इसकी नजीर पेश की है उत्तर प्रदेश के आगरा के भाजपा विधायक उदयभान चौधरी ने।
उदयभान चौधरी फतेहपुर सीकरी से विधायक हैं। वह अछनेरा के किसानों के मुद्दे को लेकर एसडीएम गरिमा सिंह से मिलने गए थे। वहां पर किसी बात को लेकर बहस हो गई। जहां उन्होंने एसडीएम को धमकाते हुए कहा कि क्या तुम्हें पता नहीं है कि मैं एक विधायक हूं?
तुम्हें मेरी पावर का अंदाजा भी है? लोकतंत्र की शक्ति का एहसास भी है? तुम एक नौकर हो। इसी के बाद विधायक के समर्थकों ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस पूरे मामले पर राजनीति शुरू हो गई है।
टाइम्स नाऊ की खबर के मुताबिक विधायक उदयभान चौधरी ने इस मामले में माफी मांगने से इंकार कर दिया। उल्टा आरोप लगाया है कि एसडीएम ने जनसमस्याओं को नजरअंदाज किया और विधायक से गलत तरीके से बात की। वहीं एसडीएम गरिमा सिंह ने सभी आरोपों को नकार दिया है।
#WATCH Agra: BJP MLA Udaybhan Chaudhary threatens SDM Garima Singh, says 'Don't you know I am an MLA? Don't you realize my power, the power of democracy?' He had gone to meet the SDM over farmer issues (17.12.18) pic.twitter.com/3lfTlXAi46
— ANI UP (@ANINewsUP) December 18, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- SDM Udaybhan Chaudhary Udaybhan Chaudhary threatens SDM BJP MLA BJP MLA SDM Agra BJP MLA Fatehpur Sikri News Fatehpur Sikri MLA Agra Uttar Pradesh SDM Garima singh BJP MLA MLA Udaybhan chaudhary SDM Garima Singh Kisan Farmers BJP MLA Threatens SDM Lady SDM Agra SDM viral video एसडीएम उदयभान चौधरी उदयभान चौधरी की एसडीएम को धमकी एसडीएम को धमकी महिला एसडीएम �
Next Story