पीएम मोदी ने नहीं दिए 15 लाख, युवक पेट्रोल लेकर जलाने पहुंचा बैंक
बहराइच जिले के जरवल कस्बे स्थित इलाहाबाद बैंक में गुरुवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक हाथ में करीब 7 लीटर पेट्रोल लेकर पहुंचे युवक ने शाखा में पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने का प्रयास किया।

बहराइच जिले के जरवल कस्बे स्थित इलाहाबाद बैंक में गुरुवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक हाथ में करीब 7 लीटर पेट्रोल लेकर पहुंचे युवक ने शाखा में पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने का प्रयास किया।
पुलिस के मुताबिक जिले के धनराजपुर गांव का निवासी मौजीलाल नामक युवक सुबह बैंक में मोदी सरकार द्वारा किए गए वादे के मुताबिक 15 लाख रुपये दिए जाने की मांग लेकर पहुंचा था।
बैंक पहुंचकर मांगी रकम
पुलिस के मुताबिक धनराजपुर का निवासी मौजीलाल नाम का उक्त युवक सुबह करीब पौने 11 बजे बैंक की शाखा में दाखिल हुआ। युवक मोदी द्वारा किए वादे के अनुसार 15 लाख रुपए मांगने लगा।
उसने यहां मौजूद बैंककर्मियों से कहा कि पीएम मोदी ने जिस 15 लाख रुपये को देने का वादा किया था, वह अब तक उसे नहीं मिले हैं ऐसे में बैंक के लोग उसे वह राशि दे दें।
बैंक में उड़ेला 7 लीटर पेट्रोल
जब बैंक अधिकारियों ने उसकी इस मांग को मानने से इनकार किया तो युवक ने अपने हाथ में लिए करीब 7 लीटर पेट्रोल को बैंक की शाखा में उड़ेल दिया और फिर सभी से बाहर जाने की बात कहते हुए शाखा में आग लगाने की धमकी देना शुरू कर दिया। इस दौरान मची भगदड़ में बैंक कर्मियों सहित कई ग्राहक घायल हो गए।
मानसिक बीमार है आरोपी
इस मामले में जरवल के पुलिस चौकी प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि इस मामले में शामिल युवक के मानसिक रूप से बीमार होने का पता चला है और उसके परिवार को इस घटना की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App